शी चिनफिंग और पेरू की राष्ट्रपति के बीच मुलाकात हुई
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14 नवंबर को लीमा स्थित राष्ट्रपति भवन में पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुअर्ट के साथ मुलाकात की।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और पेरू दोनों प्राचीन सभ्यता वाले देश हैं। प्राचीन सभ्यता के गहन संचय से दोनों देशों को बुद्धि और विशाल हृदय मिला। इससे हम इतिहास की दिशा साफ़ से देख सकते हैं और युग के विकास की प्रवृत्ति का अनुपालन कर सकते हैं। चीन और पेरू हमेशा एक दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हैं और आपसी सम्मान, आपसी विश्वास व आपसी सीख रखते हैं। हम विभिन्न आकार, विभिन्न व्यवस्था और विभिन्न संस्कृति वाले देशों के बीच एकता और सहयोग का मॉडल बन गये हैं।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि राजनयिक सम्बंधों की स्थापना के बाद पिछले 53 सालों में चीन-पेरू सम्बंधों का स्वस्थ विकास कायम रहा। विशेषकर वर्ष 2016 में मेरी पहली पेरू यात्रा के बाद दोनों पक्षों के समान प्रयास में चीन और पेरू के बीच व्यापार में 1.6 गुणा की बढ़ोतरी दर्ज़ हुई। पेरू में चीनी कंपनियों का निवेश स्टॉक दोगुना हो गया है। चीन-पेरू मुक्त व्यापार समझौते का उन्नयन पूरा हुआ। इनसे दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ पहुंचा। दोनों पक्षों को सहयोग के सफल अनुभव का सारांश कर शीर्ष-स्तरीय योजना बनानी चाहिए। इसके साथ दोनों देशों को व्यापार और निवेश मजबूत करने से पारंपरिक उद्योग व उभरते उद्योग का मिश्रित विकास और औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला का एकीकरण बढ़ाना चाहिए, ताकि चीन-पेरू और चीन-लैटिन अमेरिका के बीच व्यवहारिक सहयोग बढ़ सके।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन पेरू के साथ पारंपरिक मित्रता को मूल्यवान समझता है और द्विपक्षीय सहयोग की विशाल संभावना को लेकर आशावादी है। चीन पेरू के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नये स्तर पर पहुंचाना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके।
(ललिता)