ओआईसी विदेश मंत्रियों की बैठक शांति व विकास जैसे मुद्दों पर केंद्रित
22 मार्च को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की 48वीं विदेश मंत्रियों की बैठक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में उद्घाटित हुई और यह बैठक दो दिन तक चलेगी । बैठक में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद का मुकाबला, सतत विकास जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामिक दुनिया से आम चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
इमरान खान ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहुत महत्वपूर्ण है और एक स्थिर अफगान शासन आतंकवाद से लड़ने के लिए अनुकूल है। उन्होंने मानवीय संकट से बचने के लिए अफगानिस्तान से प्रतिबंध हटाए जाने का आह्वान किया।
ओआईसी महासचिव हुसैन इब्राहिम ताहा ने कहा कि इस्लामिक सहयोग संगठन के सभी सदस्य देशों को समन्वय को मजबूत करना चाहिए, संयुक्त रूप से विभिन्न जोखिमों और चुनौतियों से निपटना चाहिए। इसके साथ ही सभी सदस्य देश निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।
इस बार विदेश मंत्रियों की बैठक की थीम "एक साथ एकता, न्याय और विकास साकार करना" है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक में शांति और सुरक्षा, आर्थिक विकास, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी और कई प्रस्ताव पारित होंगे।