भारत के छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान का मिशन विफल

2022-08-08 10:43:18

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 7 अगस्त को कहा कि उसी दिन प्रक्षेपित छोटा उपग्रह प्रक्षेपण यान सैटेलाइट को कक्षा में पहुंचाने में विफल रहा। मीडिया के अनुसार प्रक्षेपण मिशन सफल नहीं हुआ।

इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पहली बार छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान का प्रक्षेपण किया। योजना के मुताबिक रॉकेट के जरिए दो उपग्रह भेजे जाने थे। रॉकेट ने सभी चरणों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया, लेकिन मिशन के अंतिम चरण में कुछ डाटा की क्षति हो गई, जिससे सैटेलाइट से संपर्क टूट गया। इसरो ने बाद में कहा कि सैटेलाइट अब प्रयोग करने योग्य नहीं है।

इसरो द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस रॉकेट के जरिए 500 किलो तक के उपग्रह निचले परिक्रमा पथ (पृथ्वी से 500 किमी ऊपर तक) पर भेजे जा सकेंगे। इसका 3 और 4 दिनों में गठन पूरा हो सकता है और 7 दिन में प्रक्षेपण की तैयारी पूरी हो सकती है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम