शी चिनफिंग ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से मुलाकात की

2024-09-03 17:26:29

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 सितंबर की दोपहर को चीन की राजधानी पेइचिंग में जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा के साथ बातचीत की, जो चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लेने और राजकीय यात्रा करने के लिए चीन पहुंचे।

शी चिनफिंग ने हाल के वर्षों में चीन और जिम्बाब्वे के बीच निरंतर गहरा हो रहे राजनीतिक आपसी विश्वास, उल्लेखनीय सहयोग परिणाम की प्रशंसा की और कहा कि वह विकासशील देशों के बीच एकता और सहयोग का एक मॉडल बन गया है।

शी ने कहा कि अगले साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ होगी। एक नया युग और एक नई यात्रा शुरू होगी। चीन और जिम्बाब्वे के बीच मजबूत दोस्ती को और मजबूत करना न केवल दोनों देशों के लोगों की आम अपेक्षाओं को पूरा करता है, बल्कि अधिक न्यायपूर्ण और उचित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए लाभदायक है। हमें दोस्ती और समर्थन के मूल इरादे को बनाए रखना चाहिए, उच्च स्तरीय चीन-जिम्बाब्वे साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहिए, अपने देशों के विकास और पुनरोद्धार में निरंतर गति डालनी चाहिए, ताकि मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान दिया जा सके।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम