तथाकथित दक्षिण चीन सागर मध्यस्थता मामले का परिणाम अवैध और अमान्य है
9 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की।
दक्षिण चीन सागर में विवादों के समाधान की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन ने हमेशा ऐतिहासिक तथ्यों के सम्मान के आधार पर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार सीधे संबंधित देशों के साथ बातचीत और परामर्श के माध्यम से दक्षिण चीन सागर में प्रासंगिक विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत की है। तथाकथित दक्षिण चीन सागर मध्यस्थता मामले के संबंध में, चीन ने कई बार अपना रुख स्पष्ट किया है कि संबंधित निर्णय अवैध और अमान्य हैं।
अमेरिका द्वारा मनगढ़ंत तथाकथित "अद्यतन हांगकांग व्यापार चेतावनी" की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि अमेरिका किसी वजह के बिना हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों की निंदा करता है और हांगकांग के कारोबारी माहौल को बदनाम करता है। चीन इसका कड़ा विरोध और कड़ी निंदा करता है।
चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने की इस्लामिक सहयोग संगठन की इच्छा की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन इस बात का स्वागत करता है। चीन इस्लामिक सहयोग संगठन के साथ रणनीतिक संचार को गहरा करना, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करना और द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर नए विकास को बढ़ावा देना चाहता है।
चंद्रिमा