बांग्लादेश में चक्रवात“रेमल” से 10 लोगों की मौत

2024-05-28 10:51:48

बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के राज्य मंत्री ने 27 मई को कहा कि उष्णकटिबंधीय चक्रवात "रेमल" ने 26 तारीख की शाम को दक्षिणी बांग्लादेश में दस्तक दी जिसमें 10 लोग मारे गए।

उन्होंने कहा कि उष्णकटिबंधीय चक्रवातों ने बांग्लादेश के 19 जिलों के लाखों लोगों को प्रभावित किया है। लेकिन उष्णकटिबंधीय चक्रवात के आने से कुछ घंटे पहले लगभग दस लाख लोगों को आश्रयों में पहुंचा दिया गया था, इस प्रकार बड़ी जनहानि होने से बच गयी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार "रेमल" की तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण दक्षिणी और दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। रेलवे और राजमार्ग जैसे सार्वजनिक परिवहन भी बड़े पैमाने पर बाधित हुए हैं।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम