सिंगापुर में चीनी और अमेरिकी रक्षा मंत्रियों की मुलाकात
2024-05-31 21:58:17
स्थानीय समयानुसार 31 मई को, चीनी रक्षा मंत्री तोंग जून और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सिंगापुर में शांगरी-ला संवाद बैठक के मौके पर मुलाकात की।
31 मई की दोपहर को, चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्येन ने शांगरी-ला संवाद बैठक के दौरान संवाददाता सम्मेलन बुलाया और चीन व अमेरिका के रक्षा मंत्रियों की बैठक का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि चीनी रक्षा मंत्री तोंग जून और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने दोनों देशों के बीच संबंधों के साथ-साथ चीन के थाईवान और दक्षिण चीन सागर आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
(हैया)