कोलंबो पोर्ट सिटी का प्रारंभिक ढांचा हुआ तैयार

2024-02-05 10:33:42

लंका की राजधानी कोलंबो के दक्षिण पश्चिमी तट पर एक पोर्ट सिटी का निर्माण जोरों पर है ,जिसे कोलंबो के भविष्य का शहर कहा जा रहा है ।यह श्रीलंका और चीन द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और अब तक श्रीलंका में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश की सबसे बड़ी परियोजना भी है ।यह परियोजना चाइना कम्युनिकेशन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्मित और संचालित है ।कोलंबो सिटी  परियोजना कंपनी के महाप्रबंधक शोंग होंगफंग ने हाल ही में चीनी मीडिया को बताया कि पोर्ट सिटी का प्रारंभिक आकार तैयार हो चुका है ।

 

उन्होंने बताया कि हमने सूचना तकनीक ,आफशॉर वित्त सेवा ,नौ परिवहन व लॉजिस्टिक्स ,पेशेवर सेवा ,सूचना शिक्षा और पर्यटन छह बड़े स्तभ वाले उद्योग निर्धारित किये हैं और आने वाले समय में  दो चरणों में श्रेष्ठ कंपनियों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि हम पोर्ट सिटी विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम के ढांचे के तहत इस पोर्ट सिटी को दक्षिण एशिया के विशेष आर्थिक क्षेत्र ,वित्तीय केंद्र ,व्यवसायों के नये शहर और आर्थिक व व्यापारिक जंक्शन के रूप में निर्मित करेंगे ,जो एक खुला सहयोग मंच होगा ।

ध्यान रहे कोलंबो पोर्ट सिटी का निर्माण सितंबर 2014 में शुरू हुआ । तैयार होने के बाद वह दक्षिण एशिया में एक विकसित सिटी कॉमप्लेक्स होगा ।अमेरिकी मैग्जीन फोर्ब्स ने उसे भविष्य को प्रभावित करने वाले पांच नये शहरों में से एक चुना था ।

 परिचय के अनुसार पोर्ट सिटी परियोजना में  ब्लो सेंड एंड रिक्लेमेशन तरीके से 269 हेक्टेयर भूमि प्राप्त हुई है । आजकल कार्य जोरों पर है ।कुछ पूरी हो चुकी परियोजनाएं आम लोगों के लिए खोली जा चुकी हैं ।10 से 15 विदेशी कंपनियों ने इस विशेष आर्थिक क्षेत्र में तैनाती की पुष्टि की है ।श्रीलंका में पहले शहरी ड्यूटी फ्री मॉल की अंदरूनी सजावट चल रही है और इस साल में उसका संचालन होगा ।

कोलंबो पोर्ट सिटी परियोजना कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग के प्रबंधक चो लेइ ने मीडिया को बताया कि पोर्ट सिटी के डिजाइन के समय पर्यावरण संरक्षण ,ऊर्जा व सामग्री बचत और पानी निकासी के आम लक्ष्य तय किये गये थे ।स्थानीय सरकार  द्वारा  नियुक्त तीसरे पक्ष के पेशेवर संस्थान ने इस परियोजना की जलीय पारिस्थितिकी ,जैव विविधता , शोर व प्रकाश प्रदूषण आदि अहम सूचकांकों का पूरी प्रक्रिया में सख्त मूल्यांकन और जांच की ,जिसने इस परियोजा के हरित निर्माण और पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित किया है ।

पोर्ट सिटी परियोजना कंपनी के अनुसार इस कंपनी में श्रीलंकाई कर्मचारियों की संख्या 1,036 है ,जो कुल कर्मचारियों का 86 प्रतिशत है ।इस परियोजना के निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों रोजगार सृजित किये गये और स्थानीय आर्थिक विकास को मजबूत बढ़ावा मिला ।(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम