चीनी रक्षा मंत्री ने पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल से मुलाकात की

2022-09-19 18:13:39

चीनी स्टेट काउंसलर और रक्षा मंत्री वेई फंगहे ने 19 सितंबर की सुबह मध्य चीन के शिआन शहर में पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा  से मुलाकात की।

इस मुलाकात में चीनी रक्षा मंत्री वेई फंगहे ने कहा कि चीन और पाकिस्तान तमाम सामरिक सहयोग साझेदार हैं। दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में चीन-पाक मैत्री मजबूत रही है। चाहे विश्व परिस्थिति में कैसा भी परिवर्तन क्यों न आ जाए, चीन और पाकिस्तान हमेशा अटूट विश्वसनीय दोस्त और भाई रहेंगे। दोनों पक्षों को विभिन्न चुनौतियों का निपटारा करने की क्षमता को उन्नत करना चाहिए और हाथ मिलाकर दोनों देशों के समान हितों और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए।

वहीं, पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान में आयी भीषण बाढ़ के दौरान चीनी राष्ट्रपति, चीनी सरकार और चीनी सेना द्वारा पाक लोगों को दी गयी बड़ी सहायता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक-चीन नीति पर कायम रहता है। उम्मीद है कि दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त सैन्याभ्यास और प्रशिक्षण के सहयोग स्तर को और उन्नत कर सकेंगी।

रेडियो प्रोग्राम