तीसरा खुनमिंग सिटी पोएट्री आर्ट फेस्टिवल आयोजित

2024-09-22 14:30:41

21 सितंबर को, तीसरा खुनमिंग सिटी पोएट्री आर्ट फेस्टिवल चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में आयोजित किया गया। भारत, वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया व बांग्लादेश समेत एशियाई देशों के लेखक और कवि और प्रसिद्ध चीनी लेखक और कवि खुनमिंग में एकत्र हुए।

इस फेस्टिवल की थीम "छलांग" रखी गई है। कविता और उपन्यास, संगीत और साहित्य और चीन व विभिन्न देशों के बीच सीमा पार आदान-प्रदान और संवाद इस फेस्टिवल में किया गया ।

पोएट्री आर्ट फेस्टिवल के दौरान देशी-विदेशी कवियों और उपन्यासकारों ने रचनात्मक माहौल, लेखन महत्वाकांक्षा, शैलीगत तकनीक और अन्य विषयों पर अनूठे संवाद और आदान-प्रदान किए। उपस्थित अतिथियों ने चार विषयों पर अपनी राय व्यक्त की और दूसरों को प्रेरित किया: "क्या कविता या उपन्यास लिखना अधिक कठिन है?" "शहर हमें क्या देता है?" "मेरी लेखन महत्वाकांक्षाओं के बारे में बात करें" और "मेरा जीवन, मेरा लेखन" ।

तीसरा खुनमिंग सिटी पोएट्री आर्ट फेस्टिवल ने खुनमिंग की शहरी कविता की भावना का गहराई से पता लगाया और प्रचार किया। साथ ही "खुनमिंग राइटर्स ग्रुप" के प्रभाव को और बढ़ाया, और चीन और दुनिया के लिए खुनमिंग की शहरी छवि, शहरी संस्कृति और शहरी विशेषताओं को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया।

(चंद्रिमा)

रेडियो प्रोग्राम