यूएन महासचिव ने यमन के यूथी सशस्त्र बल से यूएन कर्मचारियों को रिहा करने की मांग की

2024-08-20 15:03:00

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 19 अगस्त को बयान जारी कर कहा कि यूएन ,सरकारी विभाग ,गैर सरकारी संगठन ,राजनयिक मिशन और सिविल सोसाइटी के कई कर्मचारी यमन के हुथी सशस्त्र संगठन द्वारा दो महीने से अधिक समय में बंदी बनाये गये हैं ।गुटेरेस ने उनकी स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और हुथी सशस्त्र बल से उनको बिना किसी शर्त के रिहा करने की मांग की ।

बयान में कहा गया कि वर्तमान में यमन की मानवीय स्थिति बहुत गंभीर है ।संयुक्त राष्ट्र इस स्थिति से यमनी जनता पर पड़े प्रभाव के समाधान की कोशिश कर रहा है ,लेकिन यूएन कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना अहम है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम