अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन आज से आयोजित

2022-03-30 11:22:42

अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों का तीसरा सम्मेलन 30 मार्च को चीन के एनहुए प्रांत के थ्वनशी शहर में होने जा रहा है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता चीन करेगा, जिसका मकसद अफगानिस्तान सवाल पर पड़ोसी देशों की सहमति प्राप्त करना है और अगले चरण में अफगानिस्तान की परिस्थिति को स्थिर बनाने में बढ़ावा देने, अफगान लोगों को मदद देने के प्रस्ताव और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पड़ोसी देशों की आवाज पहुंचाने पर चर्चा करना है। पाकिस्तान, ईरान, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज़्बेकिस्तान छह देशों के विदेश मंत्री या प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे।

इसके बाद अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की वार्ता भी आयोजित होगी। अफगानिस्तान के अंतरिम सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुताकी, इंडोनेशिया और कतर के विदेश मंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

साथ ही, इस दौरान अफगान सवाल पर चीन-अमेरिका-रूस प्लस सलाह मश्विरा तंत्र की बैठक भी बुलायी जाएगी। अमेरिका, रूस और पाकिस्तान तीनों देशों के अफगान सवाल के विशेष प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे।

रेडियो प्रोग्राम