चीन ने गीली तारामंडल -03 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया
2024-09-06 14:54:46
पेइचिंग समय पर 6 सितंबर को तड़के 2 बजकर 30 मिनट पर, चीन ने थाइयुआन उपग्रह लॉन्च केंद्र में लॉन्ग मार्च 6 वाहक रॉकेट के माध्यम से गीली तारामंडल -03 उपग्रहों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस रॉकेट द्वारा ले जाए गए सभी 10 उपग्रह निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुके हैं और इस बार का लॉन्च मिशन पूरी तरह सफल रहा।
यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकटों की श्रृंखला की 534वीं उड़ान है।
(हैया)