ली छ्यांग ने सर्बियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात की

2024-11-06 14:03:37

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 5 नवंबर को चीन के शांगहाई में सर्बियाई प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक से मुलाकात की, जो सातवें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो में भाग लेने के लिए चीन आये हैं।

मुलाकात के दौरान, ली छ्यांग ने कहा कि चीन सर्बिया के साथ राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करना, एकजुट होकर अधिक घनिष्ठ सहयोग करना और "बेल्ट एंड रोड" पहल को मजबूत करना चाहता है। दोनों देशों को चीन-सर्बिया मुक्त व्यापार समझौते को लागू करने, हंगरी-सर्बिया रेलवे जैसी प्रमुख सहयोग परियोजनाओं का निर्माण और संचालन करने और हरित, डिजिटल व कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे नवीन क्षेत्रों में सहयोग में तेजी लाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, ताकि सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को नए स्तर पर बढ़ावा दिया जा सके और नए युग में साझा भविष्य वाले चीन-सर्बिया समुदाय के उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।

मुलाकात के दौरान, वुसेविक ने कहा कि सर्बिया दृढ़ता से एक-चीन सिद्धांत का पालन करता है और चीन के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को तेज करने, "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण के ढांचे के तहत विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने और सर्बिया-चीन साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के निरंतर विकास को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम