शाहबाज़ शरीफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
11 अप्रैल को शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली। यह शपथ समारोह 11 अप्रैल की शाम को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ।
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने स्वास्थ्य अच्छा न होने के कारण इस समारोह में भाग नहीं लिया। पाकिस्तानी पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इसमें भाग लिया है।
दरअसल, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने प्रधानमंत्री का चुनाव करवाया और मुस्लिम लीग के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने 174 सदस्यों का समर्थन हासिल कर नए प्रधानमंत्री बन गए।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने 10 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया, जिससे वे पाकिस्तान के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री बन गए जिन्हें नेशनल असेंबली ने पद से हटा दिया।
बता दें कि 70 वर्षीय शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। वर्ष 1980 से पाकिस्तान की राजनीति में प्रवेश करने के बाद, शाहबाज़ शरीफ पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और उनके पास समृद्ध राजनीतिक अनुभव है। वर्ष 2018 में उन्हें मुस्लिम लीग का अध्यक्ष बनाया गया और उनके नेतृत्व वाली पार्टी नेशनल असेंबली में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई।
(आलिया)