बांग्लादेश में दाशेरकंडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा

2023-09-25 16:48:03

दशेरकंडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बेल्ट एंड रोड पहल के ढांचे में चीन और बांग्लादेश के बीच मुख्य परियोजना है। इस साल जुलाई में एक भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया।

दाशेरकंडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बांग्लादेश में पहला आधुनिक सीवेज उपचार संयंत्र है और पूरे दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा है। आठ साल के बाद गंदे पानी साफ हो गया है और स्थानीय लोगों को इसका ठोस फायदा मिला है।

अक्तूबर 2016 में चीन और बांग्लादेश के शीर्ष नेताओं के उपस्थिति में दाशेरकंडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का ऋण समझौता संपन्न किया गया। अगस्त 2017 में चीन के ऋण, चीन के डिज़ाइन, चीन के उपकरण और चीन के निर्माण में दशेरकंडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू हुआ।

ढाका के शहरी जल आपूर्ति और सीवरेज प्रबंधन ब्यूरो के महाप्रबंधक तकसीम खान ने कहा कि यह चीन सरकार और चीनी आयात-निर्यात बैंक के समर्थन में बनाया गया सबसे अच्छा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है, जो बांग्लादेश के लिए बहुत अहम है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम