पाकिस्तान में पिछले 50 दिनों में मानसूनी बारिश से कम से कम 215 लोगों की मौत

2024-08-20 14:55:42

  इस साल 1 जुलाई से पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के कारण हुई आपदाओं में कम से कम 215 लोगों की मौत हो चुकी है और अन्य 405 घायल हुए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो ने 19 अगस्त को एक रिपोर्ट जारी कर इस जानकारी दी।

  रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वी पंजाब और उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं। मानसूनी बारिश के कारण हुई आपदाओं में दोनों प्रांतों में क्रमशः कम से कम 86 और 65 लोगों की मौत हुई है। पूरे पाकिस्तान में इस आपदा में कम से कम 2,500 घर, 31 पुल और 44 किलोमीटर लंबी सड़कें नष्ट हो गईं।

  पाकिस्तान मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों में देश में काबुल नदी, सिंधु नदी और झेलम नदी के ऊपरी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। संबंधित विभागों को बाढ़ रोकथाम एवं आपदा न्यूनीकरण के लिए कार्य करना चाहिए।

 वर्तमान में, पाकिस्तान सरकार ने देश भर में 86 अस्थायी चिकित्सा और बचाव शिविर स्थापित किए हैं और 4,100 से अधिक आपदाग्रस्त लोगों का तत्काल पुनर्वास किया है।

रेडियो प्रोग्राम