गोटाबाया राजपक्षे को सिंगापुर में प्रवेश करने की अनुमति मिली
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को निजी यात्रा पर सिंगापुर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 14 जुलाई की शाम को इस बात की पुष्टि की।
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर मीडिया पूछताछ के जवाब में इस प्रवक्ता ने कहा कि गोटाबाया राजपक्षे ने सिंगापुर से शरण नहीं मांगी और सिंगापुर ने उन्हें शरण नहीं दी। सिंगापुर आमतौर पर शरण अनुरोध नहीं देता है।
सिंगापुर की मीडिया के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे मालदीव से सऊदी एयरलाइंस से सिंगापुर के समयानुसार 14 जुलाई की शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचे।
पता चला है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 9 जुलाई को विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। उसी दोपहर को हुई श्रीलंका की पार्टियों की एक आपातकालीन बैठक में अधिकांश पार्टियों के नेताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को उन के पद के तत्काल इस्तीफे और सभी दलों द्वारा भाग लेने वाली अंतरिम सरकार जल्द से जल्द बनाने की मांग की। उसी दिन गोटाबाया राजपक्षे ने कहा था कि वे 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने 13 जुलाई को पुष्टि की कि गोटाबाया राजपक्षे ने श्रीलंका छोड़ दिया है।
(हैया)