46वीं विश्व धरोहर महासभा दिल्ली में उद्घाटित
स्थानीय समयानुसार 21 जुलाई को 46वीं यूनेस्को विश्व धरोहर समिति की महासभा (विश्व धरोहर महासभा) भारत की राजधानी नई दिल्ली में उद्घाटित हुई। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
यह महासभा 21 से 31 जुलाई तक दिल्ली में आयोजित की जा रही है। महासभा के मुख्य कार्यक्रम विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए नामांकित 27 विरासतों की समीक्षा करना और सूची में 124 मौजूदा विरासतों की सुरक्षा स्थिति का आकलन करना है।
गौरतलब है कि विश्व धरोहर समिति विश्व सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कन्वेंशन के दो शासी निकायों में से एक है। समिति के सदस्यों में कन्वेंशन के 195 सदस्य देशों में से चुने गए 21 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
समिति विश्व सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कन्वेंशन के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार है। खास तौर पर सलाहकार निकायों और यूनेस्को सचिवालय के विश्लेषण के आधार पर, समिति नामांकित विरासतों पर विचार करती है और विश्व विरासत सूची में पहले से ही शामिल विरासतों की संरक्षण स्थिति का मूल्यांकन करती है। विश्व धरोहर समिति प्रतिवर्ष नियमित बैठकें करती है।
चंद्रिमा