दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हुए दो विस्फोटों में 24 की मौत, 50 घायल

2024-02-08 11:23:34

   


   7 फरवरी को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में संसदीय चुनाव के प्रचार कार्यालयों को निशाना बनाकर दो बम हमले किए गए, जिसमें कम से कम 24 लोग मारे गए और अन्य 50 घायल हुए। पाकिस्तान के एक अधिकारी ने 7 फरवरी को यह जानकारी दी।

   पहला हमला इस प्रांत के बिहिन जिले में हुआ और दूसरा हमला इस प्रांत के गिला सैफुल्ला जिले में हुआ।

   पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और कुछ घायलों की हालत गंभीर है। बिहिन क्षेत्र के अस्पताल आपातकालीन स्थिति में प्रवेश कर गये हैं।

   अभी तक किसी भी संगठन ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम