आधुनिकीकरण की नई यात्रा में अफ्रीकी देशों के साथ हाथ मिलाने को इच्छुक है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय
29 अगस्त को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने आधुनिकीकरण की राह पर चीन अफ्रीका सहयोग पर संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि आधुनिकीकरण को साकार करना चीन और अफ्रीकी देशों का एक सामान्य लक्ष्य है। चीन आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर अफ्रीका के साथ हाथ मिलाने और संयुक्त रूप से विश्व आधुनिकीकरण और मानव जाति के सामान्य विकास को बढ़ावा देने के लिए मजबूत गति हासिल करने को तैयार है।
लिन च्येन ने कहा कि चीन हमेशा स्वतंत्र विकास पथ तलाशने में अफ्रीका का दृढ़ समर्थन करता है। चीन ने आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए अफ्रीका के तीन सबसे जरूरी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर, चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के ढांचे के तहत "अफ्रीकी औद्योगीकरण की समर्थन पहल" शुरू की, "अफ्रीका के कृषि आधुनिकीकरण में सहायता के लिए चीन की योजना" और "चीन-अफ्रीका प्रतिभा प्रशिक्षण सहयोग योजना" को लागू किया, व्यावहारिक कार्यों से अफ्रीका के विकास और समृद्धि का समर्थन किया।
(आशा)