चीन स्थित विदेशी राजनयिकों ने राजनयिक कार्यक्रम संबंधी उपहार प्रदर्शनी का दौरा किया
चीन स्थित दक्षिण अफ्रीका और मंगोलिया आदि देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के करीब सौ दूतों ने 11 नवंबर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी नेताओं के राजनयिक कार्यक्रम संबंधी उपहार प्रदर्शनी का दौरा किया।
प्रदर्शनी में चीन और विभिन्न देशों के बीच मित्रवत आदान-प्रदान और मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के बारे में कहानियां सुनायी जाती हैं। इससे सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीनी विशेषता वाले कूटनीति में मिली ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धियां जाहिर हुईं।
“विश्व मंच, बड़े देश की जिम्मेदारी” और “रंगीन दुनिया, सभ्यताओं की आपसी सीख” शीर्षक विशेष प्रदर्शनियों में 18वीं कांग्रेस के बाद विदेशों को दिये गये उपहार, परिणाम दस्तावेज और विशेष शैली वाले उपहार दिखाये गये। इनसे चीन की उत्कृष्ट पारंपरिक संस्कृति का अनूठा आकर्षण और वैश्विक शासन व्यवस्था के सुधार में चीन के योगदान जाहिर हुए हैं।
(ललिता)