छंगतु यूनिवर्सियाड की प्रतीक्षा में नेपाली एथलीट

2023-07-28 10:23:05

31वां ग्रीष्मकालीन यूनिवर्सियाड 28 जुलाई को छंगतु में आयोजित किया जाएगा। नेपाल ने इस यूनिवर्सियाड में भाग लेने के लिए कुल 18 युवा खिलाड़ियों को भेजा है। वे ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट , तलवारबाजी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शूटिंग और ट्रैक एंड फील्ड की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

22 वर्षीय मार्शल आर्ट एथलीट बिजय ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में पुरुषों की मार्शल आर्ट स्पर्धा में एक स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें उम्मीद है कि छंगतु यूनिवर्सियाड नेपाली युवा एथलीटों के लिए नए मंच और अवसर प्रदान करेगा। छंगतु की यात्रा के साथ बिजय की यह पांचवीं चीन यात्रा है। उन्हें उम्मीद है कि वह एशियाड के दौरान चीनी संस्कृति के बारे में और अधिक जान सकते हैं।

नेपाली खेल अधिकारियों और एथलीटों के रिश्तेदार और दोस्त भी छंगतु यूनिवर्सियाड को लेकर उम्मीदों से भरे हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि ये युवा यूनिवर्सियाड का इस्तेमाल कर दुनिया को नेपाली युवाओं की शोभा दिखाएंगे और साथ ही चीन के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम