चीनी पर्यटकों का आगमन नेपाली पर्यटन उद्योग के लिए अहमः नेपाली अधिकारी

2023-02-18 16:11:39

चीनी पर्यटकों की सीमा पार यात्रा की बहाली के साथ नेपाली पर्यटन  क्षेत्र का हौसला भी बढ़ रहा है ।होटल ,रेस्तरां जैसे व्यवसाय चीनी पर्यटकों की अगवानी के लिए तैयारी कर रहे हैं ।नेपाली राजकीय पर्यटन ब्यूरो के प्रथम कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर धवंजय रेगमी ने हाल ही में सीएमजी को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि चीनी पर्यटकों का आगमन नेपाली पर्यटन उद्योग की बहाली के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

उन्होंने कहा कि महामारी से पहले नेपाल आने वाले पर्यटकों में से 10 प्रतिशत से 15 प्रतिशत चीनी पर्यटक थे ।वर्ष 2019 में एयरलाइंस से नेपाल आने वाले पर्यटकों की संख्या 12 लाख थी ,जिनमें से 1 लाख 69 हजार से अधिक चीनी पर्यटक थे ।इसने नेपाल के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभायी है ।

उन्होंने बताया कि नेपाल एक छोटा पर बहुत सुंदर देश है।यहां प्रचुर पर्यटन संसाधन हैं ।यहां चाइनीज फूड समेत विभिन्न किस्मों के स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हैं ।हमारे यहां चीनी भाषा के गाइड भी हैं ।नेपाल एक सुरक्षित देश है और नेपाली लोग चीनी जनता के प्रति बहुत मैत्रीपूर्ण हैं ।नेपाली पर्यटन बाजार विशेष तौर पर चीनी पर्यटकों के आने के लिए तैयारी कर रहा है ।नेपाली लोग और पर्यटन संस्थाएं चीनी पर्यटकों का स्वागत करने की प्रतीक्षा में हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम