चीन में फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई 11.643 अरब युआन रही
2024-09-01 16:36:06
चीन के राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन ने डेटा जारी करते हुए कहा कि 1 जून से 31 अगस्त तक चीन में फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई 11.643 अरब युआन से अधिक हो गई, और फिल्म देखने वालों की संख्या 28 करोड़ से अधिक थी।
आंकड़ों के अनुसार, इस गर्मी में 100 से अधिक फिल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें ड्रामा, कार्टून, डॉक्यूमेंट्री, कॉमेडी, एक्शन फिल्में, सस्पेंस फिल्में और रोमांस फिल्में जैसी फिल्म शैलियाँ शामिल थीं। इन फिल्मों में विविध विषय और समृद्ध प्रकार हैं, जो दर्शकों की विविध देखने की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करते हैं।
(आलिया)