फिलीपींस में स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान जारी किया

2024-06-18 19:03:32

हाल ही में ब्रिटिश रॉयटर्स ने यह खबर दी कि कोविड-19 महामारी के दौरान अमेरिकी सेना ने चीन के प्रभाव को रोकने के लिए गुप्त मनोवैज्ञानिक युद्ध किया। अमेरिका ने सोशल मीडिया पर फिलिपीनी लोगों के रूप में ऐसी झूठी सूचना फैलायी कि चीनी टीके और महामारी-रोधी सामग्री असुरक्षित हैं। इससे फिलिपींस के लोगों में चीनी टीकों के प्रति अविश्वास और भय पैदा हुआ, और फिलीपींस दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे कम टीकाकरण दर और उच्चतम मृत्यु दर वाले देशों में से एक बना, जहां महामारी से हजारों लोग मारे गए। फिलीपींस में इस मामले की जांच के लिए फिलीपीन सरकार और संसद से मांग की गई है।

इसकी चर्चा में फिलीपींस में स्थित चीनी दूतावास ने बयान जारी कर जवाब दिया कि चीन एक बड़ा जिम्मेदार देश है। कोविड-19 महामारी के दौरान, चीन ने सक्रिय रूप से अन्य देशों को टीके और अन्य वैश्विक सार्वजनिक चीजें प्रदान की। चीन फिलीपींस को महामारी रोधी आपूर्ति और टीके उपलब्ध कराने वाला पहला देश है। चीन और फिलीपींस ने महामारी रोधी सहयोग किया और महामारी पर दुनिया की अंतिम जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन चीन-फिलीपींस महामारी विरोधी सहयोग में कई कठिनाइयों और उतार-चढ़ाव का अनुभव हुआ है। इसका एक महत्वपूर्ण कारण इस क्षेत्र के बाहर के कुछ देशों और ताकतों द्वारा जानबूझकर की जाने वाली रुकावट और तोड़फोड़ है। दोनों देशों के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया और जोरदार संघर्ष किया। बीते दो वर्षों में, कुछ अंदरूनी जानकारी उजागर हुई हैं। उपर्युक्त रिपोर्ट के जारी होने से अंततः कुछ सच्चाई दुनिया के सामने आ चुकी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम