गुजरात में एक महीने में वायरल एन्सेफलाइटिस से 56 लोगों की मौत

2024-07-31 18:45:53

पश्चिमी भारत के गुजरात में वायरल एन्सेफलाइटिस की महामारी आजकल फैल रही है। स्थानीय आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने में इस बीमारी से 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

वायरल एन्सेफलाइटिस के कारण अक्सर मरीजों को तेज बुखार होता है और अक्सर मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है। भारत के कुछ भागों में यह रोग बरसात के मौसम में फैलता है।

स्थानीय समय के अनुसार 30 जुलाई को, रॉयटर्स ने गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त हर्षद पटेल के हवाले से बताया कि पिछले महीने गुजरात में वायरल एन्सेफलाइटिस से हुई 56 मौतों में से एक चौथाई घातक कारणों में किंडीपुरा वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। इस वायरस से संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोग 15 साल से कम उम्र के बच्चे हैं।

गुजरात सरकार के एक बयान के अनुसार, इस 7 करोड़ आबादी वाले प्रदेश में एक महीने में वायरल एन्सेफलाइटिस के कुल 133 मामले सामने आए, जिनमें से 47 किंडीपुरा वायरस के कारण हुए।

चंद्रिमा

 

रेडियो प्रोग्राम