कनाडा द्वारा चीन से निर्यातित इलेक्ट्रिक वाहनों पर अतिरिक्त टैरिफ के विरोध में चीन
कनाडा सरकार ने कहा कि वह चीन से निर्यातित इलेक्ट्रिक वाहनों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएगी। इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि चीन इस पर जबरदस्त असंतोष व्यक्त करता है और इस का डटकर विरोध करता है। चीनी पक्ष कोई भी ज़रूरी काररवाई कर चीनी उद्यमों के न्यायपूर्ण हितों की सुरक्षा करेगा।
प्रवक्ता ने बल दिया कि कनाडा की यह काररवाई एक संरक्षणवादी काररवाई है, जो तथ्यों और डब्ल्यूटीओ के नियमों की उपेक्षा कर ऐतिहासिक धारा के विरुद्ध है। यह न सिर्फ चीन-कनाडा आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को बर्बाद करता है और कनाडा के उद्यमों व उपभोक्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि हरित परिवर्तन और वैश्विक जलवायु के निपटारे के लिए मददगार भी नहीं है।
उन्होंने कनाडा से तुरंत ही गलती ठीक करने का अनुरोध किया।
(वेइतुंग)