बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चीनी कंपनियों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान को दिया दान

2022-09-02 10:43:46

चीनी उद्यमों द्वारा दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत को बाढ़ राहत और आपदा राहत के लिए दान दिये जाने का हस्तांतरण समारोह 1 सितंबर को दक्षिण पाकिस्तान के कराची शहर में आयोजित हुआ।

कराची स्थित चीनी कौंसुलर ली बीचिए ने हस्तांतरण समारोह में कहा कि पाकिस्तान में बाढ़ आने के बाद चीन सरकार और पाकिस्तान में चीनी उद्यमों ने तुरंत पाकिस्तान की बाढ़ राहत और आपदा राहत का समर्थन करने की पूरी कोशिश की। यह चीन और पाकिस्तान के बीच गहरी दोस्ती को दर्शाता है। उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के लोग जल्द से जल्द इस आपदा पर काबू पा लेंगे और सामान्य जीवन में लौट आएंगे।

बलूचिस्तान आपदा प्रबंधन एजेंसी के निदेशक फैसल नसीम ने समारोह में भाषण देते हुए बाढ़ और आपदा से लड़ने में पाकिस्तान को जबरदस्त समर्थन देने के लिए चीन सरकार और लोगों को दिल से धन्यवाद दिया।

इस दान कार्यवाही का बलूचिस्तान में कई चीनी कंपनियों ने सहयोग किया है, और सहायता राशि पाकिस्तान में भेज दी गयी है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम