![]() दक्षिण पश्चिम चीन स्थित क्वे चाओ प्रांत की फींग थांग कांऊटी में स्थित चांग पू घाटी में दुर्लभ पत्थर , गहरे कुंभ और अनौखे पेड़ बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खिंच लेते हैं । |
विस्तृत>> |
![]() वर्ष 2001 में दाओ लांग ने एक नया कैसेट बनाने का निर्णय लिया, जिस में सभी गीत लोकप्रिय गीत थे। वर्ष 2002 में दा मो फडं छींग यानि रेगिस्तान में दृश्य नामक कैसेट के बाजार में आने के बाद लोगों ने उस का खूब स्वागत किया ।दूसरे वर्ष पश्चिमी भाग के प्रेम गीत नामक कैसेट के बाजार में आने के बाद तुरंत ही वह बिक गया । |
![]() चीन के स्छवान प्रान्त में 12 मई भूकंप होने के बाद एक साल हो गया है। इस साल में स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों के जीवन को बड़ी चुनौती दी गयी है। उन्हें भूंकप की पीड़ा का सामना करना और मातृभूंमि को पुनःनिर्माण करना का काम करना पड़ता है। |
![]() पूर्वी चीन में एक एतिहासिक संस्कृति नानचिंग नाम का शहर है, इस एतिहासिक शहर में सौ साल पुराना एक उच्च शिक्षालय है जिस का नाम नानचिंग यूनिवर्सिटी है। |
![]() समुद्र सतह से 8848 अधिक मीटर ऊंचे एवरेस्ट पर्वत में बसी चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तिनरी काउंटी नेपान की सीमा से सटी हुई है, यह विश्व का पहला ऊंचा पर्वत है जिसे दक्षिण ध्रुव व उत्तर ध्रुव के अलावा विश्व का तीसरा ध्रुव कहालाया जाता है। |