2009-05-12 17:16:03

12 मई वनछ्वान भूकंप की वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम

12 मई को चीनी जनता के लिए सदासदैव दुखक दिवस रहेगा। पिछले साल के इसी दिन, चीन के सभी टीवी स्टेशनों में सामान्य कार्यक्रम बन्द कर यह खबर प्रसारित की गयीः

चीन के राष्ट्रीय भूकंप सर्वेक्षण केन्द्र के मुताबिक पेइचिंग समय के अनुसार आज दोपहरबाद 2 बजकर 28 मिनट पर सछ्वान प्रांत के वनछ्वान जिले में 7.8 तीव्रता वाला भारी भूकंप आया ।

भूकंप का भारी झटका तीन मिनट तक जारी रहा, जमीन आसमान का पलट हुआ, वनछ्वान के जिला शहर में रहने वाला यांग फिंग ने इमारत में से बाहर कूद कर अपनी जान बचायी। उस समय की याद करते हुए उन्हों ने कहाः

मकान दह गए और मेज बेपैर दौड़ने लगी , मैं ने खिड़की के शीशा को तोड़कर बाहर कूदा।

कुछ दिन बाद वनछ्वान भूकंप की तीव्रता 8.0 तय की गयी ,जो वनछ्वान विनाशकारी भूकंप से मशहूर हो गया। चीन का सछ्वान प्रांत देश का एक सुखद स्थान माना जाता है , लेकिन भूकंप से यह स्थिति भंग हो गयी । एक साल बाद आज भी लोग जब उस समय की याद करते हैं तो दिल दुख और गम से मसक रहा है। सछ्वान प्रांत के नागरिक मामला विभाग के प्रधान ह्वांग मिंग छ्वान ने बड़ी दुख के साथ याद करते हुए कहाः

आंकड़ों के अनुसार सछ्वान प्रांत में भूकंप से 68 हजार 7 सौ 12 लोग मर गए और अन्य 17 हजार 9 सौ 21 लापता हैं।

किन्तु एक साल गुजरा, अब सछ्वान प्रांत की क्या स्थिति हुई और वहां के लोगों की क्या हालत है। कृपया आप हमारे संवाददाता के साथ वहां देखने जाएं।

सछ्वान प्रांत के तुचांगयेन शहर से छीफान गांव जाने के रास्ते में रोज एक बुजुर्ग हाथ में पक्षी पंजर लिए टहलते हुए दिखाई देता है। तुंग जङची नाम का यह बुजुर्ग अब पास के एक नवनिर्मित गांव में रहता है और रोज बाहर आकर घूमता फिरता है। नव निर्मित गांव में पहाड़ी ढलानों पर पंक्तिबद्ध बंगले खड़े हुए है ,जो देखने में चीन के शहर में निर्मित सामुदायिक बस्ती सी लगती है । गांववासी प्यार से अपने इस नए गांव को तुंग आंगन के नाम से कहलाते हैं। बुजुर्ग तुंग अभी चार महीने पहले इसी गांव में बस गया। उन्हों ने कहाः

कभी नहीं सोचा था कि मैं इस प्रकार के अच्छे मकान में रह सकता हूं। मेरा पुराना मकान भी ठीक था, पर वह आज के इस मकान की तुलना में बहुत खस्ता लगता था। अब मेरे मकान में पानी , बिजली और गैस की अच्छी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं ।

छीफान गांव में भूकंप से पहले लोग अलग अथल अपने निर्मित मकानों में रहते थे। 12 मई भूकंप से गांव के लगभग सभी मकान ढह गए और बुजुर्ग तुंग का मकान भी तबाह हुआ। लेकिन भूकंप के महज 7 महीने बाद यानी इस साल के जनवरी में श्री तुंग पहले खेप में नव निर्मित मकान में रहने लगा । उन के साथ गांव के 1500 से अधिक लोग सभी नए मकान में बस गए। तुंग के परिवार के 9 सदस्य दो फ्लेटों में 8 कमरे और दो ड्राइंग रूम के मालिक बने।

गांव के कार्यकर्ता सुश्री ली थ्येन फिंग ने कहा कि यह नयी

सामुदायिक बस्ती स्थानीय सरकार द्वारा एकीकृत योजना पर निर्मित की गयी है और प्रति गांव वासी के लिए 35 वर्ग मीटर का आवासी क्षेत्रफल दिया गया है। सुश्री ली ने कहाः

गांव वासी सरकार के बहुत आभारी हैं, नए आवास में रहने से पहले हम गांव वासियों ने मिलकर भोज किया । 22 जनवरी को गांव ने हजार लोगों की एक धन्यावाग दावत दी और जाम पेश कर निर्माण मजदूरों को शुक्रिया अदा की ।

12 मई भूकंप से छीफान गांव की तरह श्यांग अ टाइनशिप के सभी गांव बर्बाद हो गए और वहां के स्कूल भी भारी क्षतिग्रस्त हुए, खास कर श्यांग अ मीडिल स्कूल की मुख्य शिक्षा इमारत ढह पड़ी ,जिस से 300 से ज्यादा छात्रों की जान ले ली गयी । फिवहाल स्कूल के पास एक नया स्कूल का निर्माण किया जा रहा है।

निर्माण परियोजना के जिम्मेदार कंपनी शांगहाई की हरित भूमि निर्माण कंपनी समूह के इंजीनियर श्री यांग च्यान छङ ने संवाददाता को बताया कि श्यांग अ मीडिल स्कूल का फर्शी क्षेत्रफल 5000 वर्गमीटर है ,जिस में 540 से ज्यादा छात्र पढ़ सकेंगे । अब स्कूल के मुख्य शिक्षा भवन और छात्रवास के मुख्य काम पूरे हो गए है। श्री यांग ने जानकारी देते हुए कहाः

इस सकूल के तमाम वास्तु निर्माण लकड़ी के है , जो भूकंप के मुकाबले में सक्षम है और ऊर्जा की किफायत और पर्यावरण का संरक्षण होगा। स्कूल के दो मल्टी मीडिया क्लास रूम और अन्य विशेष शिक्षा कक्षाएं हैं जिन में प्रकृति विज्ञान, श्रम प्रशिक्षण और ललित व संगीत की कक्षाएं हैं और भौतिक विज्ञान का प्रायोगशाला हैं।


1 2 3 4