2009-04-17 16:39:52

कन्फयूशिस कालेज दुनिया में चीनी भाषा सीखने की उमंग को आगे बढ़ा रही है

चीनी भाषा सीखने की उमंग व सरगर्मी के निरंतर बढ़ने के मददेनजर , वर्तमान समुद्रपार क्षेत्रों में अनेक तरीकों से चीनी भाषा सीखने वालों की संख्या 4 करोड़ को पार कर गयी है। विदेशी लोगों को चीनी भाषा सीखने की तमन्ना व चीन को पहचानने की ख्वाईश को देखते हुए , खुद चीन में आकर चीनी भाषा सीखने के अलावा, एक और आसान तरीका यह है कि अपने देश व क्षेत्र में स्थापित कन्फयूशिस कालेज के जरिए चीनी भाषा व चीनी संस्कृति सीखना।

चीन के प्राचीन महान विचारक कन्फयूशिस के नाम से दिये जाने वाला कन्फयूशिस कालेज चीन के दुनिया में चीनी भाषा शिक्षा व चीनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस संस्था में अनेक स्तरीय चीनी भाषा की कक्षाएं ही नहीं बल्कि रंगबिरगें सास्कृतिक गतिविधियां के जरिए चीन की बहुमत जानकारी भी मिल सकती है।

चीन के राज्य परिषद के कान्सुलर, कन्फयूशिस कालेज हैक्वाटर की कार्यकारी अध्यक्ष ल्यू येन तुंग ने जानकारी देते हुए कहा कि 2004 से समुद्रपार इलाकों का पहला कन्फयूशिस कालेज कोरिया गणराज्य के सोल में स्थापित होने के बाद से उक्त संस्था तेजी से दुनिया में फैलने लगी है। उन्होने कहा(आवाज1) वर्तमान चीन ने 78 देशों व क्षेत्रों में 249 कन्फयूशिस कालेजों की स्थापना की है। इन कालेजों ने अपने अपने क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति के अनुसार, लचीलेपन तरीकों से प्राइमरी व मिडिल स्कूलों तथा कालेजों में यहां तक कि कारोबारों व मौहल्लों में विभिन्न किस्म के 6000 से अधिक चीनी भाषा सीखने की कक्षाए खोलीं गयी हैं, दाखिला लेने वालों की संख्या एक लाख तीस हजार तक जा पहुंची है, इस के अतिरिक्त कोई 14 लाख से अधिक लोगों ने अनेक चीनी सास्कृतिक गतिविधियों के आदान प्रदान में हिस्सा लिया है।

चीन ने विभिन्न देशों के साथ सहयोग कर मित्र देशों की विशेषता के अनुरूप चीनी भाषा सीखने में मदद दी है, और गत वर्ष तक चीन ने विभिन्न देशों के कन्फयूशिस कालेजों के लिए 10 करोड़ अमरीकी डालर धनराशि भी डाली है। विश्व कन्फयूशिस कालेज के विकास के दौरान उक्त क्षेत्रों की विविध विशेषता भी कायम रही है। मिसाल के लिए, उजबेगिस्तान तासकान कन्फयूशिस कालेज मुख्य तौर पर उद्योग व वाणिज्य से संबंधित लोगों व राजनयिकों के लिए खोला गया है, जबकि लन्दन कन्फयूशिस कालेज ने वित्त व आर्थिक-व्यापार जगतों के साथ घनिष्ठ संपर्क रखकर बहुत से बड़े उद्योगों के वरिष्ठ प्रबंधनकर्ताओं को चीनी भाषा सीखने के लिए आकर्षण किया है। इस के साथ विभिन्न कन्फयूशिस कालेजों ने अपने क्षेत्र की विशेषता के आधार पर अनेक चीनी संस्कृति से संबंधित क्लासे खोलीं हैं। लन्दन साउथ बैंक यूनिवर्सिटी द्वारा स्थापित कन्फयूशिस कालेज ने चीनी चिकित्सा से संबंधित चीनी भाषा क्लासें खोली हैं तो उधर नौर्वे बर्गिन कन्फयूशिस कालेज ने शैडो बाक्सिंग, साओलिंग मार्शल आर्ट आदि कक्षाएं खोलीं हैं।

जानकारी के अनुसार, वर्तमान चीन की कई सौ यूनिवर्सिटीयां कन्फयूशिस कालेज सहयोग परियोजना में भाग ले रहे हैं। जैसे कि चीन के प्रसिद्ध चीनी जन यूनिवर्सिटी ने विदेशों के साथ 8 कन्फयूशिस कालेज परियोजना में भाग लिया है। इस यूनिवर्सिटी के उप कुलपति छन वी लू ने हमें बताया (आवाज2) हमारा मुख्य कार्य चीनी भाषा के शिक्षकों को इन 8 देशों में चीनी भाषा पढ़ाने के लिए भेजना है, इन में चीनी संस्कृति व चीनी पूंजी निवेश से संबंधित अध्यापक भी शामिल हैं। इस दौरान हम इन देशों के शिक्षकों को प्रशिक्षण करने में भी सहायता दे रहे हैं और पाठयक्रमों के संपादन में भी हाथ बटा रहे हैं। आयरलैंड दुबलिन यूनिवर्सिटी में हमने चीनी पेइचिंग ओपेरा उत्सव का भी आयोजन किया , ताकि विदेशी मित्र चीन की परम्परागत संस्कृति को समझ सके।

और तो और विभिन्न देशों व क्षेत्रों के कन्फयूशिस कालेजों में चीन की जानकारी को बढ़ाने में भारी सहायता मिली है। ब्रिटेन एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के कन्फयूशिस कालेज ने 2008 में 10 महीने का चीनी संस्कृति वर्ष मनाया था, इस दौरान सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया गया और कोई 20 हजार लोगों ने इन गतिविधियों में भाग लिया। मान्चेसटर यूनिवर्सिटी ने पेइचिंग ओलम्पिक की पूर्वबेला में विशेष तौर पर चीनी सप्ताह प्रदर्शनी लगायी। मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी के उप कुलपति उल्फ ने कहा कि कन्फयूशिस कालेज न केवल चीनी भाषा सीखने की संस्था है, बल्कि चीन के प्रति जानकारी हासिल करने की एक महत्वपूर्ण खिड़की भी है। उन्होने कहा(आवाज 3) हमारी यूनिवर्सिटी में स्थापित कन्फयूशिस कालेज ने लोगों को चीन के बारे में बहुमत जानकारी प्रदान की हैं, हमने अनेक गतिविधियों का आयोजन किया है, मिडिल स्कूलों के लिए चीनी शिक्षकों का प्रशिक्षण भी किया है, चीन में व्यापार करने वाले लोगों के लिए भाषा व संस्कृति पहलुओं में निर्देशन भी दिए हैं। पूर्ण रूप से कन्फयूशिश कालेज ने हमारे समाज को चीन को समझने में कुछ हद तक मदद दी है, इस से न सिर्फ हमारे स्कूल के छात्रों को लाभ मिला है, बल्कि मेन्चेसटर व इंगलेड के उत्तर पश्चिम इलाकों के लोगों को भी भारी मदद मिली है।

जानकारी के अनुसार, इधर के सालों में चीनी भाषा सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जैसे कि अमरीका, चीनी भाषा सीखने वाले छात्र तीन साल पहले के 20 हजार से बढ़कर एक लाख 30 हजार जा पहुंचे हैं, उधर ब्रिटेन और फ्रांस ने भी अलग अलग तौर से 300 से अधिक प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में चीनी भाषा की क्लासें खोलीं हैं। लोगों के चीनी भाषा सीखने की अभिलाषा पूरी करने के लिए, अब तक चीन के कन्फयूशिस कालेज हैडक्वाटर ने दुनिया के 150 से अधिक देशों में 4 हजार चीनी भाषा के शिक्षकों व स्वंयसेवकों को भेजा है और अलग अलग तौर से 40 से अधिक देशों व क्षेत्रों के लिए 20 हजार चीनी भाषा के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया है।

कन्फयूशिस कालेज हैडक्वाटर के उप महानिदेशक मा च्येन फए ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकाधिक विदेशी लोगों के चीनी भाषा सीखने की जरूरत मांग को पूरा करने के लिये, कन्फयूशिस कालेज ने पूरे प्रयासों से 40 से अधिक काम में आने वाली विदेशी भाषाओं वाली चीनी भाषा पुस्तके व पाठयक्रमों का विकास किया है। उन्होने कहा(आवाज4) हमने विभिन्न देशों की जरूरत व भाषा व संस्कृति की जरूरत के मुताबिक कुछ विशेष पाठयक्रमों का विकास किया है, चीनी भाषा सामग्रियां व उससे संबंधित साधन पुस्तकें धीरे धीरे सभी भाषाओं में प्रकाशित की जी रही हैं। इस के अलावा, हमने प्राचीन चीन ग्रथों की अनुवाद परियोजना भी शुरू की है, विदेशों में चीनी संस्कृति के उद्गम स्रोत को जानने की इच्छा रखने वाले लोगों की मांग बढ़ती जा रही है, इस लिए इस तरह की पुस्तकों के अनुवाद से उनकी मांग को कुछ हद तक पूरा किया जा सकता है।