2009-06-19 19:25:07

चीन ने चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति के 30 मास्टरों का चयन किया

19 तारीख को एक मंगोल व एक तिब्बती जातीय डॉक्टरों समेत 30 चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर के लिए चुने गये । आयु में 74 वर्ष से अधिक ये चीनी परंपरागत चिकित्सक नए चीन की स्थापना के बाद पिछले 60 सालों में चुने गए पहले दल के राष्ट स्तरीय मास्टर हैं।

चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति के मास्टर की उपाधि परंपरागत चीनी चिकित्सा पद्धति की सर्वोच्च उपाधि है।

चीनी राष्ट्रीय परंपरागत चिकित्सा व दवा निगरानी व प्रबंध ब्यूरो के प्रधान वांग क्वो छ्यांग ने परिचय देते हुए कहा कि इन मास्टरों का चयन करने का लक्ष्य है चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति का संरक्षण व विकास करना, परंपरागत चिकित्सा पद्धति के लिए प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना और विश्व में चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति का प्रसार करना।

भविष्य में हर पांच साल में चीन चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति के मास्टरों का चयन करेगा। (होवेइ)