2009-05-06 10:24:14

पांडों को एक नया घर दें

मैं जानना चाहता हूं कि पांडे कैसे हैं? क्या उन के पास खाने के लिए बांस हैं ? उन का जीवन कैसा है ?

कुछ समय पहले पेइचिंग की एक छोटी बच्ची ने अभी-अभी पेइचिंग चिड़िया घर में नौ महीनों से रह रहे आठ पांडों को बिदाई दी। यह गत वर्ष के 12 मई को वन छ्वान भूकंप के बाद चीन के स्छ्वान प्रांत के वोंग लुंग से देश के विभिन्न प्रांतों में स्थानांतरित किये गये 63 पांडों में से कुछ हैं। भूकंप के एक वर्ष के बाद अनेक पांडे स्छ्वान वापस लौट गए हैं। तो वहां पांडा जन्मभूमि की पुनः निर्माण की स्थिति कैसी है। पांडों का जीवन कैसा है, उन का स्वास्थ्य कैसा है। यह विश्व के विभिन्न स्थलों के पांडा प्रेमियों में चर्चित विषय है। लीजिये, सुनिये, संबंधित एक रिपोर्ट।

जब भूकंप आया, ये पांडे डरे नहीं। वे अक्सर एक साथ मिलकर रहे लेकिन उन्हें भारी मानसिक नुकसान पहुंचा है।

भारी भूकंप ने भूकंप के केंद्र से केवल 11 किलोमीटर दूर वोंग लुंग पांडा संरक्षण क्षेत्र को गंभीर रुप से क्षति पहुंचाई है। 12 मई भूकंप की याद करते हुए स्छ्वान प्रांत के वोंग लुंग चीनी पांडा संरक्षण व अनुसंधान केंद्र के प्रधान, पांडा पापा चांग ह मीन अभी भी बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप में कुछ पांडे पत्थरों के नीचे दब गये थे और कुछ पांडों में डर से गर्भपात हो गया। ये सब देखकर वे बहुत दुखी थे। पिछले एक वर्ष में उन्होंने प्रेम से पांडों की देखभाल की है और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है।

हमने पांडों को मनोवैज्ञानिक आराम दिलाने की कोशिश की। हम अक्सर उन्हें प्यार करते हैं, उन से बातचीत करते हैं और जमीन पर बैठे हुए उन से आदान-प्रदान करते हैं। पिछले एक वर्ष की कोशिश से, अब पांडों की स्थिति की बहाली हो रही है।

हाल में हमारे संवाददाता ने वोंग लुंग से 100 किलोमीटर दूर छन तु पांडा प्रजनन अनुसंधान अड्डे का दौरा करते समय देखा कि इस में हरे हरे बांस के पेड़ हैं। कई पांडे लकड़ी से बनाये गये शैल्फ पर खुशी से खेल रहे हैं। अमरीका से आये वाशिंगटन ने हमें बताया,

मुझे पांडा बहुत पसंद है। यह प्रथम बार है कि मैंने अपनी आंखों से इसे देखा है। पांडे आराम से खेल रहे हैं। वे बहुत प्यारे हैं। यहां का वातावरण बहुत अच्छा है। पहले मैंने कभी इतने ज्यादा बांस के पेड़ नहीं देखे ।

अड्डे के कर्मचारी लाओ थैन जापान से आये एक स्वयं सेवक विद्यार्थी के साथ पांडों के लिए खाना बना रहे हैं। लाओ थैन ने परिचय देते हुए बताया कि भूकंप के बाद, चार पांडे वोंग लुंग से यहां स्थानांतरित किये गये थे। अब ये पांडे दूसरे पांडों के साथ मेल से रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये पांडे उन के बच्चों की तरह हैं।

यदि हम पांडों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं, तो वे भी आप की बातें सुनते हैं। यदि पांडे बीमार होते हैं, तो मैं पशु अस्पताल के डॉक्टरों को बुलाकर उन का उपचार करवाता हूं।

वन छ्वान भूकंप ने भूकंप के आसपास के वोंग लुंग पांडा केंद्र तथा जंगली पांडा आवास क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है। जंगली पांडा आवास क्षेत्र में 70 प्रतिशत बांस नष्ट हो गए हैं। यह पांडों के लिए खतरनाक बात है। छन तु पांडा प्रजनन अनुसंधान अड्डे ने तुरंत सहायता दी और पांडों को भेर पेट खाना उपलब्ध करवाने की कोशिश की। छन तु पांडा प्रजनन अनुसंधान अड्डे के प्रधान श्री चांग जी ह ने कहा,

हमारे अड्डे में लगभग 10 हैक्टर बांस उगायी जाती है। प्राकृतिक विपत्ति के समय हम इन बांसों को पांडों को खिलाते हैं।

अब वोंग लुंग के पांडों का अच्छी तरह प्रबंध किया गया है। लेकिन, वोंग लुंग प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र का पुनः निर्माण करना और पांडों को यथाशीघ्र ही अपने जन्मस्थान वापस लौटाना अभी भी वोंग लुंग चीनी पांडा संरक्षण व अनुसंधान केंद्र के प्रधान चांग ह मीन की सब से बड़ी इच्छा है।

हमने पांडों के लिए अस्थायी मकानों का निर्माण किया है। लेकिन, मुझे महसूस हुआ कि उन्हें यहां बहुत आराम महसूस नहीं होता है। वोंग लुंग उन का जन्मस्थान है, इसलिए, वहां रहना उन के लिए सब से सुख की बात है।

चीनी पांडा संरक्षण केंद्र का नया घर अब निश्चित किया गया है, जो पूर्व केंद्र से लगभग 10 किलोमीटर दूर गंग दा काऊंटी के ह्वांग छ्याओ फींग क्षेत्र में स्थित है। पांडों का यह नया घर बहुत बड़ा है, जहां का वातावरण, मौसम तथा जल गुणवत्ता वोंग लुंग क्षेत्र में सब से अच्छे माने जाते हैं। चीन सरकार कुल मिलाकर 1 अरब 40 करोड़ से ज्यादा चीनी य्वान का खर्च करेगी। पुनः निर्माण की परियोजना इस वर्ष के जुलाई माह में चतुर्मुखी रुप से शुरु की जाएगी।

परिचय के अनुसार, पुनः निर्माण परियोजना को विश्व के विभिन्न जगतों के मैत्रीपूर्ण मित्रों व संगठनों का भारी समर्थन मिला है। केवल छन तु पांडा प्रजनन अनुसंधान केंद्र को विभिन्न देशों की सरकारों, गैरसरकारी संगठनों, अंतरराष्ट्रीय कारोबारों तथा निजी व्यक्तियों ने 1 करोड़ 20 लाख चीनी य्वान का चंदा दिया है। श्री चांग के अनुसार,

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने हमें सहायता दी। हमें बड़ी खुशी हुई है। हम कम समय में पांडों के घर का पुनः निर्माण पूरा करेंगे।

श्री चांग ह मीन ने आशा जताई कि भूकंप से रुक गया प्रजनन पांडों का जंगली प्रशिक्षण कार्य यथाशीघ्र ही बहाल होगा। यह पांडों की आनुवंशिक समस्या का समाधान करने में मददगार सिद्ध होगा। इस कार्य को दो तीन वर्षों में बहाल करने को सुनिश्चित करने के लिए, स्थानीय सरकार भारी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जंगली पांडों का प्रशिक्षण कार्य लम्बा काम है। पांडा संरक्षण क्षेत्र में पांडों को और अच्छी प्रजनन की स्थिति तैयार करने के लिए अब स्थानीय सरकार संरक्षण क्षेत्र में 870 से ज्यादा किसान परिवारों को पहाड़ों से नीचे घाटी क्षेत्र तक स्थानांतरित करने की योजना बना रही है। श्री चांग ह मीन ने कहा,

हम जल्दी ही इस परियोजना का कार्यान्वयन करेंगे और स्थानीय किसानों का पुनः विन्यास करेंगे। हम पहाड़ों पर खाली जगह तैयार करके बांस उगाएंगे और पांडों के लिए प्रजनन का अच्छा वातावरण तैयार करेंगे। यह हालिया सब से फौरी कार्य है। हम आशा करते हैं कि दो तीन वर्षों में यह मिशन पूरा हो जाएगा। (श्याओयांग)