2009-06-19 17:23:35

तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार की पचासवीं वर्षगांठ मनाने वाली प्रदर्शनी ल्हासा में उद्घाटित

तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार की पचासवीं वर्षगांठ मनाने वाली प्रदर्शनी 19 तारीख को ल्हासा में उद्घाटित हुई ।पहले दिन विभिन्न जगतों के लगभग 2 हजार दर्शकों ने इस प्रदर्शनी को देखा ।

इस प्रदर्शनी ने इस साल की फरवरी से अप्रैल तक पेइचिंग में 3 लाख 30 हजार दर्शकों को आकर्षित किया था ।

28 मार्च 1959 को चीन ने तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार लागू कर पुरानी तिब्बत की सामंती भूदास व्यवस्था का अंत कर दिया ,जिस से दस लाख तिब्बती भूदासों को व्यक्तिगत मुक्ति और उत्पादन संसाधन प्राप्त हुए ।

इस प्रदर्शनी ने 500 से अधिक फोटो ,180 से अधिक ऐतिहासिक वस्तुओं व सामग्रियों से तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार और इस के बाद तिब्बत के विकास पर प्रकाश डाला है।