शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो के पमुख मुद्दे विभाग के प्रधान ची लू त्ह ने संकेत दिया है कि चीनी राष्ट्रीय भवन में फिल्म , अनुभव व चौक समेत सिलसिलेवार रचने वाले विषय उपलब्ध होंगे । फिल्म में मुख्य रूप से शहरीकरण से वर्तमान चीन के लिये पैदा चुनौतियों और चीन द्वारा इन चुनौतियों के मुकाबले को प्रतिबिम्ब किया जाता है । उस से जाहिर है कि वर्तमान चीन शहरीकरण से उत्पन्न चुनौतियों का किस तरह सामना करता है , साथ ही सुधार व खुले द्वार नीति लागू किये जाने के पिछले तीस सालों में सामाजिक परिवर्तन में उल्लेखनीय उपलब्धियां अभिव्यक्त की गयी हैं । अनुभव के पीछे की धारणा शहरी निर्माण व विकास पर आधारित है , उस की ठोस डिजाइन शैली बड़ा ह्यूमर व भ्रामक है , देखने से बड़ा आनन्द मिलता है । यहां पर चौक भी बहुत चर्चित है , चौक प्रदर्शनी भवन के अंतिम भाग के बराबर है , उस के आसपास विश्रामगृह और मार्केट जैसे सुविधाजनक संस्थापन भी स्थापित हुए हैं ।
प्रिय दोस्तो , शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो के इंजीनियरिंग विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति शह ची फंग ने विश्व मेले के निर्माणों का उल्लेख करते हुए कहा कि
किसी एक देश के लिये विश्व मेला आयोजित करने में प्रदर्शित माध्यम सब से महत्वपूर्ण है । अपने देश के प्रदर्शनी भवन के निर्माण के जरिये विश्व मेले के आयोजन के प्रति अपनी समझ अभिव्यक्त की जाएगी , चीनी राष्ट्रीय भवन यह दर्शायेगा कि शहर किस तरह जीवन को और सुंदर बना देगा ।
शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो के पमुख मुद्दे विभाग के प्रधान ची लू त्ह ने संकेत दिया है कि चीनी राष्ट्रीय भवन में फिल्म , अनुभव व चौक समेत सिलसिलेवार रचने वाले विषय उपलब्ध होंगे ।
फिल्म में मुख्य रूप से शहरीकरण से वर्तमान चीन के लिये पैदा चुनौतियों और चीन द्वारा इन चुनौतियों के मुकाबले को प्रतिबिम्ब किया जाता है । उस से जाहिर है कि वर्तमान चीन शहरीकरण से उत्पन्न चुनौतियों का किस तरह सामना करता है , साथ ही सुधार व खुले द्वार नीति लागू किये जाने के पिछले तीस सालों में सामाजिक परिवर्तन में उल्लेखनीय उपलब्धियां अभिव्यक्त की गयी हैं । अनुभव के पीछे की धारणा शहरी निर्माण व विकास पर आधारित है , उस की ठोस डिजाइन शैली बड़ा ह्यूमर व भ्रामक है , देखने से बड़ा आनन्द मिलता है । यहां पर चौक भी बहुत चर्चित है , चौक प्रदर्शनी भवन के अंतिम भाग के बराबर है , उस के आसपास विश्रामगृह और मार्केट जैसे सुविधाजनक संस्थापन भी स्थापित हुए हैं ।
विश्व मेला ध्रुव में विश्व मेला उद्यान के भू दृश्य और यातायात मार्ग स्थापित हुए हैं और वह भूमि के नीचे दो मंजिलों और भूमि के ऊपर दो मंजिलों से गठित है और वह अर्द्ध खुला भी है । इस बड़े पैमाने वाले निर्माण में वाणिज्य सेवा , खानपान , मनोरंजन समेत विविधतापूर्ण सेवाओं सहित विशाल वाणिज्य व यातायात बहुदेशीय समूह ही है ।
एक ध्रुव चार भवन नामक निर्माण समूह में प्रस्तुति केंद्र कलात्मक वास्तु शैलियों का परिचायक है । विश्व मेला ब्यूरो की व्याख्याकार सुश्री चांग शी ने इस की चर्चा में कहा कि फ्लाइंग साउसर रूपी वाला निर्माण प्रस्तुति केंद्र ही है , रात में चमकदार रोशनी में वह बिलकुल एक सीप दिखायी देता है , देखने में बहुत सुंदर है । उस की सब से बड़ी विशेषता है दर्शकों की संख्या के हिसाब से सीटें बदली जाती हैं । वह सब से ज्यादा 18 हजार दर्शकों को समा सकता है , जबकि कम से कम चार हजार दर्शक उस में एक ही समय पर प्रोग्राम देख पाते हैं ।
इस के अतिरिक्त विश्व मेले के मुद्दे को प्रदर्शित करने के लिये मौजूदा विश्व मेले ने शहर व मानव जाति , प्राणों , सितारों और भविष्य के बीच संबंधों की खोज करने के लिये विशेष तौर पर प्रमुख मुद्दा भवन भी कायम किया । इस भवन के दोनों भागों में ऊर्जा किफायत और पारिस्थितिकि संरक्षण धारणाएं गर्भित हैं ।
मुख्य मुद्दा भवन की छत की डिजाइन इतनी अनौखी है कि वर्षा का पानी जमाने के लिये एक विशेष उपकरण लगाया गया है , ताकि जमा पानी आसपास के सात हजार वर्गमीटर भूमि पर उगी वनस्पति की सिंचाई जा सके ।
एक ध्रुव चार भवन समूह का अंतिम निर्माण विश्व मेला केंद्र ही है । इस केंद्र में सूचना केंद्र और आदरणीय मेहमानों के लिये विशेष इंतजाम किये गये हैं । ये सुविधाजनक इंतजाम विश्व मेले के दौरान नाना प्रकार वाले सम्मेलनों को उचित स्थल उपलब्ध कराने , न्यूज ब्रीफिंग , भोज और आदरणीय मेहमानों की अगवानी करने के लिये संपूर्ण सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे ।
विश्व मेले के कर्मचारियों के अनुसार विश्व मेले के दो बड़े लक्षित निर्माण मौके पर कोई सात करोड़ दर्शकों को आकर्षित करेंगे । इसलिये 5.28 वर्गकिलोमीटर विशाल उद्यान में यातायात सवाल का समाधान बेहद महत्वपूर्ण है । शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो की कर्मचारी त्याओ फी छ्वी ने इस का परिचय देते हुए कहा कि समूचे उद्यान में पांच यातायात मार्ग निर्मित हुए हैं । जिन में विश्व मेले का नम्बर 13 मार्ग लू फू पुल से सटा हुआ है , यह विश्व मेले का विशेष प्रयुक्त मार्ग है और यह मार्ग 6 मासिक विश्व मेले के दौरान खुलेगा , विश्व मेले के बाद उस की लम्बाई बढायी जायेगी । विश्व मेले के उद्यान में तीन जल घाटी भी हैं , मौके पर दर्शक इन घाटों के जरिये विश्व मेले को देख पायेंगे ।