दिल्ली स्थित सी आर आई के संवाददाता श्री हू मीन श्री हू मीन ने 1979 में जब चीन के पेइचिंग विश्वविद्यालय में हिन्दी भाषा सीखने के लिये प्रवेश लिया तभी से उन का हिन्दी भाषा , हिन्दुस्तानी संस्कृति और भारत के साथ जुड़ाव कायम है । तबसे अब तक 24 साल हो चुके हैं। |
हरित कृषि, विज्ञान-तकनीकी कृषि चीन के शानतुंङ प्रांत के वेईफ़ांग शहर का शोक्वांग शहर चीन में प्रसिद्ध सब्जी उत्पादन का आधार है। हर साल के वसन्त में शोक्वांग शहर सब्जी मेला आयोजित करता है, वर्तमान में शोक्वांग सब्जी मेले का पैमाना बड़ा हो रहा है। | चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार दिवस के पहले दौर में व्यापार रकम में 20 प्रतिशत की गिरावट आई 105वां चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार दिवस का पहला दौर 19 तारीख को समाप्त हुआ। पहले दौर की व्यापार रकम गत साल से 20.8 प्रतिशत घटी है। हालांकि वैदेशिक व्यापार की स्थिति कड़ी है, लेकिन संबंधित कारोबारों ने कहा कि अब की स्थिति कई महिनों से पहले की स्थिति से और अच्छी है। |
विस्तृत>> |