2009-04-10 17:11:54

चीन तेज गति से हाई टैक उद्योगीकरण को आगे बढ़ा रहा है

वर्तमान में अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के निरंतर बढ़ने की स्थिति के बावजूद भी चीन का हाई टैक उद्योगीकरण तेजी से विकसित हो रहा है। पूर्वी चीन के सानतुंग प्रांत का फोटोनलोवोल भारी उद्योग देश का प्राथमिक हाई टैक बृहद साज सामान निर्मित करने वाला एक उद्योग है। हाल ही में इस कम्पनी के एक नए जत्थे की नवीनतम उच्च होर्स पावर वाले ट्रक्टरों का निर्माण पूरा हो गया है। इस कम्पनी के बोर्ड मेनेजर वांग चिन फू ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि नवीन उत्पादों के अनुसंधान व विकास की सफलता ने हमारे उच्च पावर वाले ट्रैकटरों का निर्माण करने वाले उद्योगों के तकनीकी स्तर को अन्तरराष्ट्रीय की समुन्नत स्तर की पंक्ति में पहुंचा दिया है। उन्होने कहा इस बार हमने सामूहिक सर्किट ज्ञान व नवीन सृजन तरीकों का पुनर्गठन कर उच्च पावर वाले ट्रैक्टरों के विकास को पूरा किया है , इस से पूरी तरह चीन के स्वंय सृजनात्मक सामूहिक सर्किट की क्षमता व पुनर्गठन की नवीन सृजन क्षमता साबित होती है।

श्री वांग चिन फू ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के प्रभाव से हमारी कम्पनी के बहुत से बृहद साज सामानों की बिक्री में गिरावट आयी है, लेकिन कुछ समुन्नत व हाई टैक से उत्पादित उत्पादों को बाजार में भारी स्वागत मिला है। कम्पनी द्वारा विकसित उच्च पावर वाले ट्रैकटरों के उत्पादन लाइन से नीचे उतरते ही हमें बहुत से अनुबंध मिले हैं।

चीन में फोटोन लोवोल का उद्योग विकास अनुभव एक अकेला मिसाल नहीं है। चीनी विज्ञान तकनीक मंत्री वांग कांग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार के अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट में चीन के हाई टैक उद्योगों व कारोबारों ने जोखिम स्थिति से मुकाबला करने की शक्ति को प्रदर्शन किया है और विकास को आगे बढ़ाया है। उन्होने कहा हाई टैक तकनीक उद्योगों व राष्ट्रीय हाई टैक उद्यान के इस बार के वित्तीय संकट की जोखिमता से मुकाबला करने की शक्ति वाकई ध्यानाकर्षक है, 2008 के पहले तीन तिमाहियों में 54 राष्ट्रीय हाई टैक उद्यान की कुल आय व औद्योगिक उत्पादन दर तथा औद्योगिक मूल्यवर्द्धन जैसे मुख्य कोटे में पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक रही है। पश्चिम व मध्य इलाके व चूच्यांग नदीं डेल्टा के राष्ट्रीय हाई टैक उद्यान का अर्थतंत्र की मुख्य वृद्धि दर यहां तक कि 30 प्रतिशत को पार कर गयी है।

बीस साल पहले से ही चीन सरकार ने चीन के हाई टैक उत्पादों के बाजारीकरण व हाई टैक उत्पादों के वाणिज्य औद्योगिकरण को प्रेरित करने के लिए चिंगारी योजना नामक विज्ञान तकनीक की परियोजना शुरू की थी। पिछले कई सालों में इस योजना तहत चीन ने हाई टैक औद्योगिक उद्यान विकास क्षेत्र के निर्माण पर भारी बल दिया है,और कुछ प्राथमिक हाई टैक कारोबारों को चुनकर उन्हे सूचना, पूंजी व सेवा आदि पहलुओं में समर्थन प्रदान करने के साथ भारी संख्या में विज्ञान तकनीक प्रबंधन सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण करने में भी मदद मिली है।

चीनी विज्ञान तकनीक मंत्री वांग कांग ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान चीन में निर्मित 54 राष्ट्रीय हाई टैक उद्योग विकास क्षेत्रों में विभिन्न किस्मों के हाई टैक कारोबारों की संख्या 56 हजार से अधिक जा पहुंची है और कार्यकर्ताओं की कुल संख्या 12 लाख से अधिक है। वास्तव में हाई टैक का औद्योगिकरण निर्माण व उद्योगों की तकनीकी प्रगति , वर्तमान मौजूदा अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से मुकाबला करने व अर्थतंत्र में वृद्धि लाने को प्रेरित करने की एक महत्वपूर्ण शक्ति बन गयी है। केन्द्रीय सरकार ने 10 करोड़ य्वान धनराशि को हाई टैक उद्योगों के तकनीकी सुधार व उनकी समुन्नत स्तर को उन्नत करने तथा उत्पादों की गुणवत्ता को सर्वश्रेष्ठ बनाने में डाली हैं। अन्य पहलु में , चीन सरकार ने चिंगारी योजना तहत हाई टैक उद्योगों के विकास को गति दी है। चीन के प्राथमिक व्यापारिक प्रांत क्वांगतुंग को ही लीजिए, अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की गंभीर स्थिति में इस प्रांत ने अपने निर्णायत्मक नीतियों के बलबूते पर अपने प्राथमिक विकास को नवीन हाई टैक के साथ जोड़कर अधिक शक्ति हासिल करने व अपने प्रांतीय उत्पादों की गुणवत्ता को अधिक सर्वश्रेष्ठ बनाने जैसी कार्यवाहियों को बड़ी शानदार से कार्यान्वित किया है। क्वांगतुंग प्रांत के विज्ञान तकनीक ब्यूरो के उप निदेशक छन सिंग ने हमें बताया वैश्विक वित्तीय संकट ने हमारे अर्थतंत्र के विकास को कुछ हद तक कठिनाईयों में डाल दिया है, हमने अपनी नवीन हाई टैक को प्रबल करने के कार्य प्रस्ताव को निर्धारित कर प्राथमिक उद्योगों की हाई टैक उत्पादन शक्ति को प्रगाढ़ करने में मदद दी है और विश्व से सुयोग्य व्यक्तियों व समुन्नत तकनीकों को आयात करने के कार्य को बखूबी अंजाम दिया है।

श्री छन सिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि क्वांगतुंग प्रांत के दस विज्ञान तकनीक सृजन नवीन परियोजनाओं में हरित रोशनी परियोजना, विज्ञान तकनीक सेवा उद्योग प्रशिक्षण परियोजना, उच्च क्षमता उर्जा किफायत पर्यावरण नवीन सामग्री सृजन आदि परियोजनाएं सम्मलित हैं। स्थानीय सरकार को आशा है कि इन कार्यवाहियों से विज्ञान तकनीक , अर्थतंत्र व सामाजिक विकास को अधिक शक्ति देने की असाधारण भूमिका निभाएगी।

इस के अलावा, पिछले वर्ष सी छवान में हुए भीषण भूंकप के बाद वहां की सरकार ने भी इस तरह के विकास की रणनीति अपनायी है। सीछवान प्रांत के विज्ञान तकनीक अधिकारी लो ची फिंग ने कहा कि पिछले साल सीछवान में आए भीषण भूंकप ने स्थानीय हाई टैक उद्योग को भारी चोट पहुंचायी है। इस स्थिति के मददेनजर, सीछवान सरकार ने हाल ही में हाई टैक की शक्ति को लेकर भूंकप के बाद के पुनर्निर्माण को उत्साह देने की एक विशेष योजना तैयार की है, आशा है कि वहां पहले के स्तर कहीं ऊंचे एक जत्थे के हाई टैक उद्योगों का निर्माण करने में जरूरी मदद मिल सकेगी।

इस योजना के अनुसार, सीछवान सरकार ने तेयान को राष्ट्रीय स्तरीय हाई टैक उद्योग विकास बनाने का निश्चय लिया है, जहां प्राथमिक रूप से समुन्नत साज सामान, नवीन सामग्री, नवीन उर्जा जैसे तीन उद्योगों का विकास किया जाएगा, प्रांत की राजधानी छन तू व आपए में चीनी औषधि विज्ञान तकनीक आधुनिकतम उद्योग का केन्द्र बनाने के साथ क्वांगयेन में राष्ट्रीय समुन्नत इलैक्ट्रोनिक उत्पाद व इस से मेल रखने वाले नवीन सामग्री उद्योगों के केन्द्र का भी निर्माण किया जाएगा। इस के साथ सीछवान सरकार ने हाल ही में कुछ विज्ञान तकनीक परियोजनाओं की पेशकश कर पूरी शक्ति से उद्योगों के हाई टैक उद्योगीकरण की ओर कदम बढ़ाने की कार्यवाही को समर्थन दिया है। श्री लो ची फिंग ने जानकारी देते हुए कहा पहले, वर्तमान जी डी पी के आधार पर, हाई टैक उद्योग रणनीति उत्पादों को समर्थन दिया जाए व प्राथमिक उत्पादों के समर्थन की शक्ति को प्रगाढ़ किया जाए। दूसरा, उद्योगों के ढांचेगत के समायोजन, व स्वंय बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त केन्द्रीय प्रतिस्पर्धा उत्पादों को चुनकर उनके विकास को अधिक शक्ति दी जाए और इस के लिए पूंजी समर्थन शक्ति को बल देकर उन्हे जल्द से जल्द बाजार में प्रवेश करने की भरसक कोशिश की जाए।

चीनी विज्ञान तकनीक मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, चीन सरकार चिंगारी योजना के तहत अनेक विश्व अव्वल स्तरीय हाई टैक उद्यान , नवीन व उच्च तकनीक से उत्पादित विशेष शैली वाले विकास क्षेत्र का निर्माण करेगी और अधिकाधिक हाई टैक उद्योगों को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी और वहां अनुसंधान विकास संस्थाओं की स्थापना करेगी, ताकि चीन के हाई टैक उद्योगों के अर्थतंत्र विकास को समर्थन देने की शक्ति को अधिक प्रबल किया जा सके।