2008-12-06 16:14:21

विश्व का सब से ऊँचा भूकंप सर्वेक्षन स्टेशन तिब्बत में स्थापित

विश्व का समुद्र सतह से सब से ऊंचा मानव रहित भूकंप स्टेशन हाल में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के श्वांग हु विशेष क्षेत्र में स्थापित हुआ और प्रयोग में भी लाया गया। इस से उत्तरी तिब्बत, सिन्चांग और छिंग हाई के सीमांत क्षेत्रों के विशाल भूभाग में भूकंप के सर्वेक्षण की कार्यक्षमता काफी उन्नत हो गयी है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूचाल ब्यूरो के प्रधान चु छ्वान ने कहा कि समुद्र-सतह से 5000 मीटर ऊंचा श्वांग हु राष्ट्रीय भूकंप स्टेशन पहली दिसम्बर को स्थापित किया गया और प्रयोग में लाया गया है । इस से संदर्भ आंकड़े लगातार चीन राष्ट्रीय भूकंप स्टेशन जाल और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूकंप सर्वे केन्द्र को पहुंचाये गए हैं, प्रयोग से जाहिर है कि मानव रहित यह स्टेशन बहुत अच्छा काम कर रहा है।