2009-06-18 19:34:24

चीन पहले की तरह कोरियाई प्रायद्वीप के गैरनाभिकीयकरण के लिए कोशिश जारी रखेगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 18 तारीख को पेइचिंग में हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन पहले की तरह कोरियाई प्रायद्वीप के गैरनाभिकीयकरण ,उत्तर व पूर्वी एशियाई क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए अथक कोशिश करेगा ।

संबंधित सवाल के जवाब में छिन कांग ने बताया कि चीन संबंधित पक्षों के साथ संपर्क बनाए ऱखने और संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के सिद्धांतों और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर जनवादी कोरिया के साथ अच्छे पडोसियों जैसे संबंधों का विकास करने को तैयार है ।इस के साथ ही चीन कोरियाई प्रायद्वीप के गैरनाभिकीयकरण का पक्षधर भी है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040