2009-05-04 16:09:16

चीन में रोजगार ढूंढने की स्थिति

सन् 2009 में चीन में विश्वविद्यालय के स्नातकों की संख्या 61 लाख 10 हजार होगी। यह संख्या इतिहास में नया रिकार्ड बनेगा। विश्व वित्तीय संकट होने की वजह से इस वर्ष विश्वविद्यालय के स्नातकों को रोजगार की तलाश करने में बहुत गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ेगा । विश्वविद्यालय के स्नातकों के लिए रोजगार की तलाश करने में मदद देने के लिए चीन सरकार, विश्वविद्यालय और समाज के विभिन्न तबकों ने कोशिश की है और विभिन्न कदम उठाए हैं। स्नातक भी अपनी स्थिति के अनुसार रोजगार की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं। अच्छा, आज समाज जीवन के कार्यक्रम में आप सुनें चीन में विश्वविद्यालय के स्नातकों के द्वारा रोजगार की तलाश पर एक रिपोर्ट।

अब विश्वविद्यालय में स्नातक स्कूल से समाज में प्रवेश करने और रोजगार की तलाश करने का समय आ रहा है। इस वर्ष चीन में विश्वविद्यालय में स्नातकों की संख्या पिछले साल से 5 लाख 20 हजार अधिक है। इसलिए स्नातकों के लिए रोजगार की तलाश करने की स्थिति ज्यादा गंभीर होगी। रोजगार की तलाश करने के लिए विश्वविद्यालय के स्नातक विभिन्न इंटर्नशिप, परीक्षा में भाग लेने की कोशिश कर रहे हैं।

सुश्री फू यान नान पेइचिंग विश्वविद्यालय में न्यूज प्रसारण विभाग के एक स्नातक है। अब वह एक मीडिया कंपनी में इंटर्नशिप कर रही है और इस कंपनी में काम कर सकेगी। उस ने कहा कि वह अपने सारे 40 सहपाठियों में सौभाग्यशाली है। अब बहुसंख्यक सहपाठियों के लिए काम ढूंढना मुश्किल है।

काम ढूंढ़ने की स्थिति पिछले सालों से ज्यादा मुश्किल है। बहुसंख्यक छात्र अपना रोजगार निश्चित नहीं कर पा रहे हैं।

पेइचिंग विश्वविद्यालय के कानून विभाग के मास्टर टांग क्वांग जून इतने सौभाग्यशाली नहीं है। उस ने पिछले साल एक राष्ट्रीय कारोबार में इंटर्नशिप किया। लेकिन विश्व वित्तीय संकट की वजह से इस कारोबार ने नए पद देने की योजना रद्द कर दी। उसे अन्य रोजगार की तलाश करनी पड़ रही है। अब तक उस ने 100 से ज्यादा संक्षिप्त विवरण भेजे हैं। लेकिन कोई योग्य पद प्राप्त नहीं हुआ है । अब स्कूल छोड़ने का समय आ रहा है, टांग क्वांग जून पूरी शक्ति से रोजगार की तलाश करने की कोशिश कर रहा है।

मैं हर दिन सुबह से रोजगार ढ़ूंढने की वेबसाइट, पेइचिंग विश्वविद्यालय की सूचना वेबसाइट, पेइचिंग विश्वविद्यालय की बी.बी.एस आदि देखता हूं। अगर योग्य पद दिखाई पड़ा तो संक्षिप्त विवरण भेज देता हूं।

इन सालों में इन्टरनेट के तेजी से विकास करने के कारण रोज़गार की बहुत वेबसाइटें हैं। विभिन्न विश्वविद्यालय भी रोजगार की अपनी सूचनाएं वेबसाइट पर देते हैं। टांग क्वांग जून ने कहा कि अब बहुत छात्र इन्टरनेट पर रोजगार ढ़ूंढते हैं। लेकिन गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष विभिन्न वेबसाइटों में विभिन्न क्षेत्रों के पदों की संख्या घटी है।

इस वर्ष रोजगार की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए चीन सरकार और शिक्षा संस्थाओं ने विभिन्न कदम उठाए हैं। चीन सरकार स्नातकों को रोजगार की तलाश करने में मदद दे रही है और संबंधित सेवा की तैयारी की है। पेइचिंग विश्वविद्यालय के रोजगार सहायता केंद्र के प्रधान श्री छेन यूंग ली ने कहा कि पेइचिंग विश्वविद्यालय ने छात्रों को रोजगार ढ़ूंढने में मदद देने के लिए अन्य कदम भी उठाए हैं।

हम ने छात्रों को रोजगार ढूंढने के अनुभव सिखाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया है। इस के अलावा पेइचिंग विश्वविद्यालय ने बहुत से कारोबारों के साथ भी सहयोग करके छात्रों के लिए ज्यादा रोजगार के मौके बनाए हैं ।

विश्व वित्तीय संकट होने की स्थिति में बहुत से छात्रों ने अपनी रोजगार ढूंढने की योजना भी बदली है। टांग क्वांग जून ने कहा कि उस की आशा एक वकील बनने की है । लेकिन इन महीनों में काम ढूंढने में बहुत आ रही हैं । अब उस का लक्ष्य है केवल एक रोजगार की तलाश। उस के विचार में यह उस के जीवन में पहला कदम है। भविष्य में उस का रास्ता लंबा होगा।

मुझे विश्वास है कि जरूर पद मिल सकेगा। लेकिन संतोषजनक पद प्राप्त करने के लिए बहुत मुश्किलें हैं। हमें अपने लक्ष्य को बदलना चाहिए। मैं तो एक संतोषजनक पद प्राप्त करने के लिए कोशिश करूंगा।

इन सालों में चीन सरकार और शिक्षा संस्था ने यह सलाह दी है कि विश्वविद्यालय के स्नातकों को गांवों में काम करना चाहिए। सरकार ने संबंधित नीति भी बनायी है और छात्रों को गांवों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

पेइचिंग विश्वविद्यालय के रोजगार सहायता केंद्र के प्रधान श्री छेन यूंग ली के विचार में विश्वविद्यालय के स्नातकों के लिए गांवों में सरकार के अधिकारी का काम करना एक बहुत अच्छा उपाय है।

छात्रों को अपने लक्ष्य को वास्तविक स्थिति के अनुसार बदलना चाहिए। अगर वे अपने लक्ष्य को बदलेंगे तो पश्चिमी भाग और कुछ गांवों में काम करने के मौके भी बहुत हैं।

अब विश्वविद्यालय के कुछ स्नातक गांवों में रोजगार की तलाश करने को तैयार है। ह्वांग फेंग दक्षिणी चीन के क्वांग शी ज्वांग जाति स्वायत्त प्रदेश की एक लड़की है। उस ने सन् 2007 में पेइचिंग फिल्म कॉलेज से स्नातक की उपाधि ले कर पेइचिंग के उपनगर फांग शान क्षेत्र में काम शुरु किया है और यहां के गांवों में एक अधिकारी बनी है। पहले मैं चिंतित थी कि यह रोजगार मेरे योग्य होगा कि नहीं। लेकिन बाद में मैंने अपनी क्षमता का उपयोग करके गांवों में विभिन्न कार्यवाहियों को सफलता से किया है। उस ने गांवों में प्रबंधन के कार्यों में बहुत सकारात्मक भूमिका अदा की है। गांव में सरकारी अधिकारी बनने का फैसला करने का परिचय देते हुए उस ने कहा

उस समय मेरे लिए इस गांव की सरकार में काम करने के अलावा कुछ फिल्म कंपनियों में भी काम करने के मौके थे। लेकिन मेरे विचार में गांव की सरकार में काम करना ज्यादा अच्छा है। गांवों में काम करना विश्वविद्यालय के स्नातकों के लिए एक बहुत विशाल मंच है। सभी स्नातकों को इस विशाल मंच पर अपना योगदान देना चाहिए। (पवन)