हान जाति के बारे में
भाई जी, चीन की हान जाति चीनी राष्ट्र की सब से बड़ी जनसंख्या वाली मुख्य जाति है, जिस का लिखित इतिहास पांच हजार वर्ष पुराना है। विश्व के चार प्राचीनतम सभ्यता वाले देशों में से एक चीन के इतिहास के बारे में बताना मुश्किल है।
श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं
मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज और जीशान अहमद फैज ने पत्र लिखकर कहा कि हम सी आर आई के प्रसारित तमाम कार्यक्रम को बड़ी चाव और लगन से सुनते हैं। बल्कि अपने विचारों से अवगत कराते रहते हैं। वैसे सी आरआई के तमाम कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक है, कोई किसी से कम नहीं है।