2009-06-19 17:28:23

चीन म्यांमार तेल पाइप लाइन परियोजना के मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर हुए

चीनी तेल व प्राकृतिक गैस कंपनी से मिली खबर के अनुसार इस कंपनी के उप जनरल मैनेजर ल्यो योंग युए और चीन स्थित म्यांमार के राजदूत वू टेन ल्विन ने हाल ही में पेइचिंग में दोनों पक्षों की ओर से चीनी तेल व प्राकृतिक गैस कंपनी और म्यांमार के ऊर्जा मंत्रालय के बीच चीन म्यांमार तेल पाइप लाइन परियोजना के विकास ,संचालन व प्रबंधन के बारे में एक मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये ।

मेमोरेंडम के अनुसार चीन म्यांमार तेल पाइप लाइन म्यांमार के मा द द्वीप से चीन तक आएगी । इस परियोजना में तेल पाइल लाइन ,भंडारण और सहायक संस्थापन शामिल हैं ।इस के अलावा म्यांमार के मा द द्वीप पर एक बड़े पैमाने वाले बंदरगाह का निर्माण होगा ।

इस पाइप लाइन से हर साल 2 करोड 20 लाख टन तेल की सप्लाई की जा सकेगी।

ल्यो योंग युए ने इस से पहले कहा था कि चीन म्यांमार तेल पाइप लाइन परियोजना का तैयारी काम सुचारू रूप से चल रहा है ।अनुमान है कि अगले साल इस पाइप लाइन का निर्माण शुरू होगा ।