2008-12-22 10:32:31

वर्ष 2008 में तिब्बत ने केंद्र सरसार से 16 अरब य्वान की पूंजी प्राप्त की

वर्ष 2008 में चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 16 अरब य्वान की पूंजी लगाई है ।
    21 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार 16 अरब पूंजी इतिहास में केंद्र सरकार द्वारा एक वर्ष में लगाई गई पूंजी में सब से ज्यादा है, जिस से तिब्बत की स्थिर आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाया गया है। वर्तमान में शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश से तिब्बत तक और छिंगहाई से तिब्बत तक के राज मार्ग, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की मोथो कांउटी की सड़क, आली प्रिफैक्चर के खुनशा हवाई अड्डा, छंगतु प्रिफैक्चर का पांगदा हवाई अड्डा, लीन ची प्रिफैक्चर का लाओहूच्वी बिजली घर तथा छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन का नाछ्यू लोजिस्टिक्स केंद्र आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण सुचारू रूप से किया जा रहा है । राजधानी ल्हासा के गोंगगा हवाई अड्डे में उड्डयन की सहायता लाईट सुधार परियोजना का निर्माण पूरा हो गया है, जिस से इस हवाई अड्डे में रात्रि उड़ान न होने का इतिहास समाप्त हुआ है ।
    अनुमान के अनुसार वर्ष 2008 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का समग्र उत्पादन मूल्य 39 अरब 20 करोड़ य्वान तक पहुंचेगा, जिस से इस में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि होगी । तिब्बत की आर्थिक वृद्धि दर 16 वर्षों में लगातार दो अंकों में बनी रही है । (श्याओ थांग)