चीनी राष्ट्रीय लेखा परीक्षा ब्यूरो द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पेइचिंग ऑलंपिक की शुद्ध आय एक अरब य्वान से अधिक है और कोई अवैध मामला नहीं पाया गया है।
लेखा परीक्षा ब्यूरो ने सितम्बर 2005 से मार्च 2009 तक पेइचिंग ऑलंपिक आयोजक कमेटी की आय व्यय स्थिति और व्यायामशालाओं के निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया था। 15 मार्च 2009 तक पेइचिंग ऑलंपिक आयोजक कमेटी की आय 20 अरब 50 करोड़ चीनी य्वान रही, व्यय 19 अरब 30 करोड़ चीनी य्वान थी ।
लेखा परीक्षा के अनुसार व्यायामशालाओं के निर्माम में गुणवत्ता व सुरक्षा संदर्भ में कोई दुर्घटना नहीं हुई, दूसरा कोई बड़ा अवैध सवाल भी सामने नहीं आया है। (होवेइ)