आप को मालूम हुआ होगा कि 2010 विश्व मेला चीनी के शांगहाई शहर में आयोजित होगा । यह विश्व मेला 1851 में अपनी स्थापना से लेकर आज तक करीब तीस देशों में 124 बार लगाया जा चुका है , और तौ और हर बार के आयोजन ने ज्ञान विज्ञान , संस्कृति , कला , वास्तु निर्माण और जीवन जैसे सभी क्षेत्रों में युग के विकास का मार्गदर्शन किया , जिस से नये दौर के अध्ययन , प्रतिस्पर्द्धा और प्रगति को बढावा मिला । 2010 में चीन शांगहाई शहर में यह विश्व मेला आयोजित करेगा , मौजूदा मेले का मुख्य मुद्दा है शहर जीवन को और सुंदर बनाओ । इसीलिये बहुत से लोग इस विश्व मेले पर अत्यंत आशाप्रद हैं , तो हमें इस विश्व मेले में क्या क्या देखने को मिलेगा । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को चीन के शांगहाई शहर में निर्माणधीन विश्व मेला उद्यान का दौरा करने ले चलते हैं ।
शांगहाई विश्व मेले का स्थल शांगहाई शहर के दक्षिण केंद्र में खड़ा हुआ है , वह शांगहाई के पुल यानी लू फू व नान फू इन दोनों प्रमुख बड़े पुलों के बीच में है और शांगहाई शहरी क्षेत्र में सब से महत्वपूर्ण नदी ह्वांग फू के पूर्वी व पश्चिमी तटों से सटा हुआ है , उस का कुल क्षेत्रफल 5.28 वर्ग किलोमीटर है । इसी 5.28 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में 3.28 वर्ग किलोमीटर विशाल विश्व मेले के सभी प्रदर्शनी भवन और दो वर्ग किलोमीटर क्षेत्रीय विश्व मेला गांव और अन्य दूसरे आधारभूत संस्थापन भी शामिल हुए हैं । शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो के प्रचार प्रसार कर्मचारी सुश्री त्याओ फी छुई ने इस का परिचय देते हुए कहा कि बाड़े के भीतर 3.28 वर्ग किलोमीटर विशाल क्षेत्र भिन्न भिन्न क्षमताओं के आधार पर ए . बी . सी . डी . ई इन पांच भागों में विभाजित हुआ है , ध्रुवीय रेखा के रूप में चीनी भवन व प्रस्तुति केंद्र के पूर्व में ए भाग में मुख्यतः एशियाई देशों के प्रदर्शनी भवन अवस्थित हैं , बी भाग में मुख्यतः चिरस्थायी निर्माण , चीनी भवन , प्रस्तुति केंद्र , विश्व मेला केंद्र , प्रमुख मुद्दा भवन और औशेनियाई देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रदर्शनी भवन निर्मित हुए हैं । लू फू बड़े पुल के पश्चिम के सी भाग में यूरोपीय , अफ्रीकी व अमरीकी देशों के प्रदर्शनी भवन केंद्रित रुप से खड़े हुए हैं । और कुछ देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रदर्शनी भवन फू तुंग क्षेत्र में हैं । डी भाग फू शी क्षेत्र में है , यह भाग पहले के च्यांग नान जहाज निर्माण कारखाने का पुराना स्थल ही है , अब यहां पर कारोबार भवन निर्मित होंगे । जबकि ई भाग शहर का सब से बढ़िया व्यवहारिक क्षेत्र ही है , वह शांगहाई विश्व मेले का करिश्मा है और सब से रौनकदार स्थलों में से एक भी है , मेले के मुद्दे से मेल खाने के लिये हम समूचे विश्व के सब से श्रेष्ठ शहरी निर्माण मामले चुनकर यहां पर दर्शा देंगे ।
शांगहाई विश्व मेले के दौरे पर आने के बाद जो एक बहुचर्चित शब्द सुनने को मिलता है , वह है एक ध्रुव चार भवन । शांगहाई विश्व मेले के इन चिरस्थायी निर्माणों में विश्व मेला ध्रुव , मुद्दे भवन , चीनी राष्ट्रीय भवन , विश्व मेला केंद्र और प्रस्तुति केंद्र शामिल हैं । सर्वप्रथम चीनी राष्ट्रीय भवन को मिसाल ले लीजिये , उस का आकार प्रकार चीनी वास्तु सांस्कृतिक तत्व पर आधारित है , रंग चीनी पुराने शाही प्रासाद का लाल रंग है , कुछ लोग उस के आकार प्रकार को उलटा एफिर लौहा टावर कहकर पुकारते हैं । शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो के इंजीनियरिंग विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति शह ची फंग ने इस का उल्लेख करते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रीय भवन यह मुद्दा प्रदर्शित करेगा कि चीनी लोग शहर जीवन को और सुंदर बनाओ वाले मुद्दे को किस तरह समझ लेते हैं ।
इस लेख का दूसरा भाग अगली बार पेश की जायेगी , कृपया आप इसे आगे पढ़ सके ।