मध्य चीन स्थित ऊ हान शहर में खिले हुए चेर्री फूलों का नजारा इस शहर वासियों और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिये एक विशेष पहचान बन गया है । सफेद या हल्का लाल चेर्री फूल वसंत के आगमन पर लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा है । चेर्री पेड़ों के नीचे चेर्री फूलों की महक व्याप्त रही है और गिरी हुई कोमल पखरियों को छूने से मन गदगद हो उठा है ।
चेर्री फूल की चर्चा करते ही स्वभावतः जापान की याद आती है । पर वास्तव में चेर्री पेड़ों की उगाई प्राचीन चीन में शुरु हुई है । चेर्री का शब्द आज से कोई हजार वर्ष से पहले पूर्व थांग राजवंश के प्रसिद्ध कवि ली शांग इन की एक कविता में पढ़ने को मिल गया है । पुराने जमाने की मशहूर सांस्कृतिक हस्तियां अपनी कविताओं में चेर्री का उल्लेख कर मनोभावनाओं का वर्णन करती थीं ।
दोस्तो , मध्य चीन स्थित ऊ हान शहर में खिले हुए चेर्री फूलों का नजारा इस शहर वासियों और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिये एक विशेष पहचान बन गया है । सफेद या हल्का लाल चेर्री फूल वसंत के आगमन पर लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा है । चेर्री पेड़ों के नीचे चेर्री फूलों की महक व्याप्त रही है और गिरी हुई कोमल पखरियों को छूने से मन गदगद हो उठा है ।
चेर्री फूल की चर्चा करते ही स्वभावतः जापान की याद आती है । पर वास्तव में चेर्री पेड़ों की उगाई प्राचीन चीन में शुरु हुई है । चेर्री का शब्द आज से कोई हजार वर्ष से पहले पूर्व थांग राजवंश के प्रसिद्ध कवि ली शांग इन की एक कविता में पढ़ने को मिल गया है । पुराने जमाने की मशहूर सांस्कृतिक हस्तियां अपनी कविताओं में चेर्री का उल्लेख कर मनोभावनाओं का वर्णन करती थीं ।
हर मार्च में चीन के सब से सुंदर विश्वविद्यालय के नाम से विख्यात ऊ हान विश्वविद्यालय में वसंत के पदचिन्ह पूरे एक साल की गहरी नींद में पड़ने वाले चेर्री को सुला देते हैं । विश्वविद्यालय के पूरे कम्पस में एक हजार से अधिक चेर्री पेड़ों पर खिले हुए चेर्री होड सी लगाते दिखायी देते हैं , जिस से शांतिमय विश्वविद्यालय के कम्पस में एकदम धूम मच जाती है । इस साल इस का अपवाद भी नहीं है । राष्ट्रीय ऊ हान विश्वविद्यालय शब्द अंकित मंडप से को चा शान रोड की ओर जाने वाले रास्ते के दोनों किनारों पर खिले हुए चेर्री फूल देखने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है , लोग घुमावदार चेर्री फूल मार्ग का अनुसरण करते हुए खिले हुए चेर्री फूलों का भरी आंखें देख पाते हैं । चेर्री फूल मार्ग के पास खड़े छात्र होस्टल की समतल छत भी चेर्री फूल देखने का अच्छा स्थल भी है ।
आनह्वी प्रांत से आयी छात्रा छन चिंग और वांग फिंग वसंत के इस खूबसूरत बहार को अपने वीडियो कैमरों में बंद करने में जुट गयी हैं । उन का कहना है कि हम विश्वविद्यालय की चौथी क्लास की छात्राएं हैं , अवकाश का समय पहले से ज्यादा हो गया है , अतः इसी सुहावना मौसम में हमारा बाहर घूमने का मन बना है । सुना जाता है कि ऊ हान विश्वविद्यालय में चेर्री फूल सारे देश में विख्यात हैं , आज हम देखने यहां आयी हैं । यहां के चर्री फूल सचमुच बहुत सुंदर हैं , वे ऊ हान शहर के इतिहास का द्योतक हैं। और तो और ऊ हान विश्वविद्यालय एक बहुदेशीय विश्वविद्यालय है , यहां पर गाढा मानवीय सांस्कृतिक वातावरण व्याप्त रहा है , ऐसे अनुपम वातावरण में चेर्री फूलों का लुत्फ उठाने में और विशेष मजा आयेगा ।
ऊ हान विश्वविद्यालय का प्रसिद्ध चेर्री रोड इस विश्वविद्यालय के भौतिक कालेज व पुराने पुस्तकालय के पास में है , ये दोनों निर्माण राष्ट्रीय संरक्षण प्राप्त प्रमुख सांस्कृतिक अवशेष घोषित हुए हैं । इस रोड के दोनों किनारों पर खिले हुए चेर्री फूल नजर आते हैं और कतारों में खड़े हुए चेर्री पेडों के नीचे यह बावपूर्ण दृश्य देखने को मिलते हैं कि कुछ छात्र संगीत सुनते हुए घूमते दिखाई देते हैं और अन्य कुछ पुस्तक पढ़ने में संलग्न हैं ।
ऊ हान विश्विद्यालय में 1939 में चेर्री पेड़ उगाये जाने लगा , तब से लेकर आज तक इसी प्रकार वाले पेड़ों के उगाई इतिहास को कोई 60 वर्ष से अधिक हो गये हैं । पिछले अनेक सालों में ऊ हान विश्वविद्यालय की पीढी दर पीढ़ी के बागबानी के मजदूरों ने चेर्री पेड़ों की ऊगाई में अपना खून पसीना बहा दिया । अब चेर्री पेड़ की ऊगाई , देखभाल और बीज की तैयारी पर अनुसंधान में तेजी लायी है और कुछ उपलब्धियां भी हासिल हुई हैं । इस के अलावा ऊ हान विश्वविद्यालय अकसर खुद तैयार बढ़िया किस्में अन्य भाईचारेपूर्ण विश्वविद्यालयों और सामाजिक इकाइयों को भेंट करता है । उदाहरण के लिये 1988 में उस ने चेर्री की दुर्लभ किस्म वाले 18 चेर्री पेड़ तत्कालीन चुंगनान वित्त विश्वविद्यालय को भेंट किये । 1999 में उस ने फिर दस किस्मों वाले 200 से अधिक चेर्री पौधे पेइचिंग के यू य्वान थान पार्क के चेर्री बागान में उगाने को दिये । आज तक ऊ हान विश्वविद्यालय के केम्पस में जापानी फ्लावरिंग चेर्री , पहाड़ी चेर्री उल्टी शाखाओं वाले चेर्री और युन्नान चेर्री इन चार किस्मों समेत कुल एक हजार से अधिक पेड़ उगे हुए हैं । अब ऊ हान विश्वविद्यालय का बागबानी विभाग केम्पस को और सुंदर बनाने के लिये चेर्री की नयी किस्मों को तैयार करने में लगा हुआ है ।