जाशी शोबा तिब्बती ओपेरा
तिब्बती खबरें
• तिब्बत के लोकतांत्रिक सुधार की पचासवीं वर्षगांठ मनाने वाली प्रदर्शनी ल्हासा में उद्घाटित
• तिब्बत पारिस्थितिकी के सुधार के लिये बंजर नियंत्रण व्यवस्था की स्थापना कर रहा है
• तिब्बत में राष्ट्रीय गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासतों के 52 उत्तराधिकारी हैं
• ल्हासा की बार्खोर सड़क को चीनी प्रसिद्ध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक सड़कों में से एक चुन लिया गया
• तिब्बत इस साल 73 कर्मचारी-रहित स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना करेगा
विस्तृत>>
तिब्बत की झलक

तिब्बत में 90 प्रतिशत से ज्यादा उच्च शिक्षालयों के विद्यार्थियों ने रोजगारी मिली है

तिब्बत स्वायत प्रदेश के उपाध्यक्षदेजी ने कहा कि रुपांतरण व खुलेपन से तिब्बती समाज में भारी परिवर्तन आया है

तिब्बती महिलाओं का रोजगार क्षेत्र अधिकाधिक विस्तृत हो रहा है

तिब्बत में प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों में 94 प्रतिशत से ज्यादा तिब्बती जाति के लोग हैं
विस्तृत>>
आज का तिब्बत
• जाशी शोबा तिब्बती ओपेरा
लोका प्रिफैक्चर की लोका कांउटी में एक जाशी चोर्टन नामक एक छोटा सा गांव है, जहां जाशी शोबा तिब्बती ओपेरा प्रचलित है । जाशी शोबा तिब्बती ओपेरा की एक शाखा है, जिसे पीले मुखौटे वाला तिब्बती ओपेरा भी कहा जाता है। इस प्रकार का ओपेरा तिब्बती ओपेरा में प्रभावशाली है और इस का कलात्मक विकास भी संपूर्ण है, जिसे चीनी गैर भोतिक सांस्कृतिक अवशेष की नामसूचि में शामिल किया गया है।
• जाशी शोबा तिब्बती ओपेरा
• तिब्बत के प्रति अमरीकी दंपत्ति का प्रेम
• तिब्बती संगीतकार मेनांग दोर्जे
• पिछले 30 वर्षों में तिब्बत में आया परिवर्तन बड़ा है
• प्राप्त आय की वृद्धि से जीवन गुणवत्ता की उन्नति तक
विस्तृत>>
दर्शनीय स्थल

• लोका प्रिफैक्चर----तिब्बती इतिहास व संस्कृति का उद्गम स्थल
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफैक्चर न्यानछिंग थांगकुला पर्वत और गांडिस पर्वत के दक्षिण, यालुजांबू नदी के नीचे व मध्य भाग में स्थित है
विस्तृत>>
फ़ोटो

• पूजा कर रहे तिब्बती अनुयाई

• नथुरा दर्रा के बाजार में भारतीय व्यापारी

• नथुरा दर्रा के बाजार में साक्षात्कार कर रही सी आर आई की संवाददाता

• विश्व में सब से ऊंची कस्बा फाली कस्बा पर सी आर आई का दल
विस्तृत>>