चीन सरकार ने 21 तारीख को रीयल इस्टेट बाजार के स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाने के कई मत जारी किए। मत में कहा गया है कि चीन सरकार गारंटी वाले रिहाईशी मकानों के निर्माण पर जोर देगी, जनता की आवास स्थिति को और सुधारेगी और रीयल इस्टेट बाजार के स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाएगी। मत में बताया गया है कि चीन आने वाले तीन वर्षों में बुनियादी तौर पर शहरों के कम आमदनी वाले परिवारों के आवास और पुरानी बस्तियों का सुधार आदि समस्याओं का समाधान किया जाएगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों के सुधार को आगे बढ़ाया जाएगा, वाणिज्यिक मकानों के उपभोग को प्रोत्साहित किया जाएगा, रीयल इस्टेट विकास कारोबारों के पूंजी इकट्ठा करने की उचित मांग का समर्थन किया जाएगा और स्थानीय सरकार द्वारा रीयल इस्टेट बाजार को स्थिर बनाने के कर्त्तव्य पर बल दिया जाएगा। साथ ही चीन रीयल इस्टेट बाजार की निगरानी व विश्लेषण को भी मजबूत करेगा। (श्याओयांग)