105वां चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार दिवस का पहला दौर 19 तारीख को समाप्त हुआ। पहले दौर की व्यापार रकम गत साल से 20.8 प्रतिशत घटी है। हालांकि वैदेशिक व्यापार की स्थिति कड़ी है, लेकिन संबंधित कारोबारों ने कहा कि अब की स्थिति कई महिनों से पहले की स्थिति से और अच्छी है।
चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार दिवस वर्ष 1957 में स्थापित हुआ, हर साल चीन के क्वांगचो शहर में इस का आयोजन किया जाता है और यह चीन में सब से बड़े पैमाने वाला व्यापार दिवस है।
चीन के क्वांगतुंग प्रांत के फ़ो शान शहर में स्थित ज़ी काओ नामक एयर कंडीशनिंग कंपनी के वैदेशिक विभाग के मैनेजर श्री सून लू थ्ये ने परिचय देते हुए कहा
"वर्तमान की स्थिति में हम सब को विश्वास है, साथ ही हमारी आशा है कि इस व्यापार दिवस से अपनी कंपनी की छवि बढ़ेगी और अपना माल विदेशी बाजारों में प्रवेश कर सकेगा।"
वित्तीय संकट का सामना करने के लिए इस व्यापार दिवस ने व्यापार के पैमाने का विस्तार किया है। पता चला है कि इस व्यापार दिवस ने 8 लाख विदेशी व्यापारियों को निमंत्रण दिया है।
बहुत से व्यापारियों का मानना है कि उभरता बाजार वित्तीय संकट के तहत अच्छा विकल्प है। छ्येन च्यांग नामक मोटरसाइकिल कंपनी के निर्यात विभाग के मैनेजर श्री बौ चेन छिन ने संवाददाता से कहा
"इस साल की स्थिति गत साल से कुल मिला कर 30-40 प्रतिशत घटी है। लेकिन अप्रैल के बाद बिक्री की स्थिति अच्छी हो रही है। हमारे लिए सब से महत्वपूर्ण बात यह है अच्छी तरह से अपना काम करके अपने उपभोगताओं को बढ़िया सेवा देना और नए बाजार का निर्माण करना।"
इस व्यापार मेले में भाग लेने वाले चीन के वन चो शहर से आने वाले श्री य्वान ली का मानना है कि वर्तमान में हालांकि खरीद शक्ति कम हुई है लेकिन मांग फिर भी मौजूद है।
"चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार दिवस की निर्यात स्थिति अच्छी हो रही है, क्योंकि चीन से निर्यात होने वाले हमारे माल का दाम कम है।"
इस व्यापार दिवस में भाग लेने वाली पेइचिंग चो छी फ़ान नामक विज्ञान-तकनीक विकास कंपनी ने इधर के सालों में पर्यावरण संरक्षण वाले घरेलू उपकरण बनाए हैं,वर्तमान में इस कंपनी की वस्तुओं ने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व के 20 देशों में प्रवेश किया है।
चे छी फ़ान नामक विज्ञान-तकनीक विकास कंपनी के मैनेजर ने कहा
"हम ने कर्मचारियों और सेल्सज़ आउटलेट की संख्या बढ़ायी है, इसलिए हम कंपनी के विकास को सुनिश्चित कर सकते हैं।"
बहुत से व्यापारियों ने कहा कि बहुविषयी प्रदर्शन के रुप में चीनी माल खरीदने के लिए चीनी आयात-निर्यात माल व्यापार दिवस सब से अच्छा विकल्प है। व्यापार दिवस के प्रवक्ता श्री मू शिन हाई ने कहा कि जबरदस्त अंतर्राष्ट्रीय स्थिति का सामना करने में चीन सरकार ने संबंधित नीति व कदम जारी किए हैं, यह व्यापार दिवस चीनी निर्यात के लिए योगदान देना जारी रखेगा।
"हम संबंधित तैयारी करना जारी रखेंगे, और निर्यात की स्थिर वृद्धि को बरकरार रखने के लिए योगदान देंगे।"
सूत्रों के अनुसार इस व्यापार दिवस का दूसरा दौर 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक क्वांग चो में आयोजित होगा।